विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

पढ़िए, अपने अच्‍छे प्रदर्शन का किसे श्रेय दे रहे हैं यूनुस खान

पढ़िए, अपने अच्‍छे प्रदर्शन का किसे श्रेय दे रहे हैं यूनुस  खान
यूनिस खान (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने कहा है कि टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर उनके निखरने में भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा योगदान है। यूनुस ने कहा कि यदि वह पाकिस्तानी टीम में तीसरे नंबर पर दमदार बल्लेबाज बन सके हैं तो इसका श्रेय द्रविड़ को जाता है।

उन्होंने कहा, अपने करियर की शुरुआत में द्रविड़ से मिली सलाह ने मुझे शीर्ष स्तरीय बल्लेबाज के रूप में निखरने में मदद मिली, जो तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके। यूनुस ने कहा कि उन्होंने एक दौरे पर और बाद में कई बार द्रविड़ से बल्लेबाजी तकनीक पर बात की और उनसे बहुत अच्छी सलाह मिली।

उन्होंने कहा, द्रविड़ आला दर्जे का खिलाड़ी थे और आधुनिक दौर के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने पहली बार यह भी स्वीकार किया कि 2009 में कप्तानी छोड़ने का उनका फैसला गलत था।

उन्होंने कहा, मुझे 2009 में जब कप्तान बनाया गया तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने मुझसे कहा था कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर मैं खुद इस्तीफा दे दूं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में अबूधाबी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया, क्योंकि मुझे लगा कि मैं टीम को एकजुट नहीं कर पा रहा हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, Younis Khan, Rahul Dravid, Younis Khan On Dravid, यूनुस खान