विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2017

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर यूनुस खान बोले, संन्‍यास लेने के फैसले पर अडिग हूं, इसे बदलने का सवाल ही नहीं उठता

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर यूनुस खान बोले, संन्‍यास लेने के फैसले पर अडिग हूं, इसे बदलने का सवाल ही नहीं उठता
यूनुस खान टेस्‍ट क्रिकेट में 10 हजार के आंकड़े तक पहुंचने से महज 23 रन दूर हैं (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान ने साफ किया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के अपने फैसले पर वे अडिग हैं और संन्‍यास लेने के फैसले को बदलने का कोई सवाल ही नहीं उठता. यूनुस के अनुसार, उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को बदलने का कोई इरादा नहीं है. इस पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाले गये वीडियो संदेश में कहा, ‘मेरे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है कि शायद यूनुस खान आगे भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है. इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है.’ पाकिस्तान क्रिकेट में तब नया विवाद पैदा हो गया जब एक वेबसाइट ने दावा किया कि यूनिस ने इंटरव्‍यू में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह राष्ट्रीय टीम की खातिर संन्यास का फैसला टाल सकते हैं. लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज आलोचनाओं से काफी खफा है और उन्होंने साफ किया कि संन्यास को लेकर उनकी योजना बदलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी इच्छा से पूरे सम्मान और योजना के अनुसार संन्यास लिया है.’ देखें वीडियो....  
गौरतलब है कि 39 वर्षीय यूनुस टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 23 रन दूर हैं. वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज होंगे. हालांकि यूनुस ने कहा था कि संन्यास की तैयारी उन्‍होंने पहले से ही कर ली थी, लेकिन सिर्फ यह उपलब्धि हासिल करने के लिए वे रुके रहे. यूनुस खान ने श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में साल 2000 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अपने देश के लिए अभी तक 115 टेस्ट मैच खेले हैं और 53.06 की औसत से 9977 रन बनाए है जिसमें 34 शतक शामिल हैं. (भाषा से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: