विज्ञापन

बाबर आजम के बाद अब कौन बनेगा पाकिस्तान के वनडे और टी-20 टीम का कप्तान, यूनिस खान ने सुझाए दो नए नाम

Who will be new white ball captain of Pakistan Team: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान ने दो ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो पाकिस्तान के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बन सकते हैं.

बाबर आजम के बाद अब कौन बनेगा पाकिस्तान के वनडे और टी-20 टीम का कप्तान, यूनिस खान ने सुझाए दो नए नाम
Younis khan react on Pakistan Next Captain

Younis khan on Pakistan white ball captaincy : बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है, ऐसे में अब सवाल है कि बाबर के बाद पाकिस्तान का अगला कप्तान कौन होगा. इसको लेकर यूनुस खान (Younis Khan) ने रिएक्ट किया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान (Younis Khan) ने दो ऐसा नाम बताए हैं जिन्हें पाकिस्तान का नया कप्तान बनाया जाना चाहिए. पाकिस्तान के 2009 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान यूनुस खान ने फखर जमान को कप्तान (Pakistan Next Captain) के रूप में अपनी पसंद बताया है. इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी कप्तान के रूप में दावेदार माना है. बता दें कि बाबर ने वनडे और टी20 कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. 

इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को लगता है कि कप्तानी से अलग होने के बाद बाबर की बल्लेबाजी में निखार आएगा और काफी अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे. 

यूनिस ने कहा कि "बाबर को कप्तानी छोड़ने पर क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर बहुत कुछ हासिल होगा इसके अलावा पाकिस्तानी बोर्ड को भी यूनिस ने एक सलाह दी और कहा, " पाकिस्तान को अपने 'सबसे बड़े खिलाड़ी' को कप्तान बनाने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए. "

यूनिस ने एडिलेड ओवल में संवाददाताओं से कहा, "कप्तानी से हटना बाबर आजम के लिए फायदेमंद होगा. हमारी संस्कृति में, हम अक्सर सबसे बड़े खिलाड़ी को कप्तान बनाते हैं, जो मुझे लगता है कि एक गलती है. मोहम्मद रिजवान या फखर जमान में से किसी एक को इस भूमिका के लिए चुना जाना चाहिए." बता दें कि  2000 से 2017 तक, यूनिस ने 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी20 मैच खेले.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने जेसन गिलेस्पी को दी खास सलाह 

यूनिस खान टीम के कोच जेसन गिलेस्पी पर भी रिएक्ट किया और कहा, "मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगी.मौजूदा टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं, और टीम चयन को लेकर निश्चित रूप से कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है'. (Younis Khan on Jason Gillespie)

 यूनिस ने कहा, "मैंने जेसन गिलेस्पी के साथ क्रिकेट खेला है, वह पाकिस्तान टीम को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.। हालांकि, चयन के मामले में बेहतर निर्णय लेने की आवश्यकता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
विराट कोहली तो यूं ही बदनाम हैं, 8 खिलाड़ियों ने बताया, कौन भारतीय क्रिकेटर करता है सबसे ज्यादा 'स्लेजिंग'
बाबर आजम के बाद अब कौन बनेगा पाकिस्तान के वनडे और टी-20 टीम का कप्तान, यूनिस खान ने सुझाए दो नए नाम
Babar Azam record Upcoming Milestone for Babar Azam In Test Rohit Sharma's record can be broken PAK vs ENG
Next Article
Babar Azam, PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ बाबर आजम रचेंगे इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com