विज्ञापन

Babar Azam, PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ बाबर आजम रचेंगे इतिहास

Upcoming Milestone for Babar Azam in Test, बाबर ने अबतक 9 टेस्ट शतक अपने करियर में लगा चुके हैं. एक शतक लगाने पर पूर्व कप्तान 10 टेस्ट शतक पूरा कर लेंगे,

Babar Azam, PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ बाबर आजम रचेंगे इतिहास
Babar Azam, PAK vs ENG

Fastest to 4000 runs in Tests:  पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों (PAK vs ENG) की सीरीज खेलने वाली है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में सबकी नजर पूर्व कप्तान बाबर आजम पर होगी. पिछले कुछ समय से बाबर का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है. अब बाबर ने अपने फॉर्म को देखते हुए वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़  दी है. ऐसे में अब देखना है कि बाबर, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसा परफॉर्मंस करते हैं. 

वैसे, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका होगा. बाबर आजम पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा से आगे निकल सकते हैं. दरअसल, टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में बाबर के पास रोहित से आगे निकलने का मौका होगा. 

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

रोहित शर्मा ने टेस्ट में 4000 रन 58 टेस्ट और 100वें पारी में पूरा किया था. वहीं, इस समय बाबर ने अपने टेस्ट करियर में 54 मैच और 98 पारी खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 3962 रन बना लिए हैं. बाबर यदि अगले टेस्ट मैच में अपनी 99वें पारी के दौरान 38 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो वो टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने के मामले में रोहित से आगे निकल जाएंगे. 

इसके अलावा बाबर आजम 58 टेस्ट और 100वें पारी में पूरा किया था. वहीं, इस समय बाबर ने अपने टेस्ट करियर में 54 मैच और 98 पारी खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 3962 रन बना लिए हैं. बाबर यदि अगले टेस्ट मैच में अपनी 99वें पारी के दौरान 38 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो वो टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने के मामले में रोहित से आगे निकल जाएंगे. 

वैसे, टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन (Fastest to 4000 runs in Tests)  बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन 31 टेस्ट और 48वें पारी में पूरा करने का कमाल किया था. पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम है. मियांदाद ने 4000 टेस्ट रन 53 टेस्ट और 84वें पारी में पूरा करने में सफलता हासिल की थी. बता दें कि भारत के विराट कोहली ने टेस्ट में 4000 रन 52 टेस्ट और 89वें पारी में पूरा किया था. 

बता दें कि बाबर ने अबतक 9 टेस्ट शतक अपने करियर में लगा चुके हैं. एक शतक लगाने पर पूर्व कप्तान 10 टेस्ट शतक पूरा कर लेंगे, टेस्ट में बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 7 मैच खेले हैं और कुल 611 रन बनाने में सफलता हासिल की है. बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 शतक औऱ 6 अर्धशतक ठोके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बाबर आजम के बाद अब कौन बनेगा पाकिस्तान के वनडे और टी-20 टीम का कप्तान, यूनिस खान ने सुझाए दो नए नाम
Babar Azam, PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ बाबर आजम रचेंगे इतिहास
Salil Ankola Mother Found Dead in Pune Mala Ashok Ankola Team India
Next Article
भारतीय क्रिकेट में पसरा मातम, फ्लैट में मृत मिलीं पूर्व क्रिकेटर की मां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com