
भारतीय क्रिकेट में विशेष पहचान बनाने वाले और 1983 विश्व कप 1983 विश्व कप (1983 World Cup) के नायक यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र है. भारतीय क्रिकेटर के निधन के बाद फैन्स और पूर्व क्रिकेटर ट्वीट कर इस महान क्रिकेटर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट कर लिखा, 'यशपाल शर्मा जी के निधन से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ. 1983 विश्व कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने की यादें ताजा हैं. भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, पूरे शर्मा परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'
Shocked and deeply pained by the demise of Yashpal Sharma ji. Have fond memories of watching him bat during the 1983 World Cup. His contribution to Indian cricket shall always be remembered.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 13, 2021
My sincere condolences to the entire Sharma family. pic.twitter.com/WBQ6ng2x8I
वहीं, सूचना और प्रसारण मंत्री, अनुराग ठाकुर ने पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य के निधन पर दुख व्यक्त किया. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने भी ट्वीट कर अपनी ओर से उन्हें याद करते हुए लिखा, #YashpalSharma Paaji के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, हमारी 1983 की विश्व कप जीत के नायकों में से एक, हार्दिक संवेदना, शांति'.
So sorry to hear about #YashpalSharma Paaji 's passing away, one of the heroes of our 1983 WC win. Heartfelt condolences. Om Shanti. pic.twitter.com/Toh3wLHNAw
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 13, 2021
कमेंटेर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर महान खिलाड़ी को य़ाद किया है. हर्षा ने लिखा, 'ओह डियर, यशपाल शर्मा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार पलों में से एक #WorldCup1983 में इतनी बड़ी भूमिका निभाई. बहुत जल्दी चले गए आप..उनके परिवार के प्रति संवेदना.'
Oh dear, so sorry to hear of the death of Yashpal Sharma who played such a big part in one of Indian cricket's most glorious hours #WorldCup1983. Too early to go. Condolences to his family.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 13, 2021
जब यशपाल शर्मा ने 'अजेय' वेस्टइंडीज के खिलाफ यादगार पारी खेलकर भारतीय टीम में जान फूंक दी थी
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा है, 'पूर्व बल्लेबाज श्री यशपाल शर्मा जी का 1983 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन मेरे सहित कई क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर अंकित है, उनके परिवार, प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
Former batsman Shri Yashpal Sharma Ji's spectacular performance in the 1983 World Cup is a memory etched on the hearts of many cricket lovers, including me. My heartfelt condolences to his family, loved ones & admirers. Om Shanti pic.twitter.com/Bz6JnUlxjQ
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 13, 2021
Sad to hear the demise of my former team mate and friend #YashpalSharma! He was one of the main heroes who helped us lifting the 1983 world cup! May his soul rest in peace !
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) July 13, 2021
1983 विश्व कप के साथी क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत भी काफी आहत हो गए हैं. उन्होंने भी ट्वीट किया और लिखा, 'मेरे पूर्व टीम साथी और मित्र #YashpalSharma के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ.. वह मुख्य नायकों में से एक थे जिन्होंने हमें 1983 विश्व कप उठाने में मदद की, उनकी आत्मा को शांति मिले..'
Shocked and pained to learn about the sudden demise of Shri Yashpal Sharma. He will always be remembered for his knock of 89 runs against West Indies, which provided impetus to India's world cup journey in 1983 and his overall contribution for #TeamIndia.
— Jay Shah (@JayShah) July 13, 2021
Shocked to hear of the passing of #YashpalSharma ji. An Indian cricket hero and a part of the legendary 1983 World Cup winning squad. My condolences to his loved ones. pic.twitter.com/Ry7z9miPsB
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 13, 2021
Very sad news of the untimely demise of Yashpal Sharma paaji. May his soul rest in peace. My condolences to his family and loved ones #YashpalSharma
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 13, 2021
कपिल देव (Kapil Dev) भी यशपाल शर्मा के निधन की खबर को जानकर रोने लगे, एक नीजी चैनल पर यशपाल शर्मा के निधन की खबर को सुनते ही उनके आंखों से आंसू निकल आए.
Shocking to hear about the passing of Yashpal sharma. One of the heroes of our first World Cup win. Condolences to his family and friends.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 13, 2021
यशपाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 37 टेस्ट मैचों में 1606 रन और 42 वनडे में 883 रन बनाये. वनडे की अपनी 40 पारियों में वह कभी शून्य पर आउट नहीं हुए. उन्होंने दोनों प्रारूपों में एक-एक विकेट भी लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं