
- यशस्वी जायसवाल की मैराथन पारी दिल्ली में समाप्त हो गई है.
- वह विपक्षी टीम के गेंदबाज जेडेन सील्स की दूसरी गेंद पर सिंगल चुराने का प्रयास कर रहे थे.
- शुभमन गिल के अचानक ना कहने से यशस्वी पिच के बीच फंस गए और रन नहीं ले पाए.
Yashasvi Jaiswal, India vs West Indies: दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की मैराथन पारी समाप्त हो चुकी है. यहां वह गलतफहमी का शिकार बने हैं. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 93वां लेकर आए जेडेन सील्स के दूसरी गेंद पर उन्होंने हल्के हाथों से खेलकर सिंगल चुराने का प्रयास किया. मगर शुभमन गिल के एकाएक ना कहने पर वह पिच के बीच फंस गए. उसके बाद जबतक वह पीछे लौट पाते, तबतक चंद्रपॉल के थ्रो पर विपक्षी टीम के विकेट कीपर खिलाड़ी टेविन इमलाच ने स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी. नतीजन उन्हें रन आउट होकर पैवेलियन का रुख करना पड़ा.
175 रन बनाने में कामयाब रहे यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन जरूर मैदान में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. मगर पहली पारी में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 258 गेंदों का सामना किया. इस बीच 67.82 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 22 खूबसूरत चौके देखने को मिले. जिस दौरान वह आउट हुए. उस दौरान टीम का स्कोर 91.2 ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 325 रन था.
Mindless running from Jaiswal after hitting straight to fielder resulting in run out.
— Prateek (@prateek_295) October 11, 2025
He did the same thing in Melbourne too when he was batting with Virat Kohli.
Bottled an easy 100 there & now a 200 here#YashasviJaiswal #INDvWI #TeamIndia pic.twitter.com/BvKygFeKUL
बड़े रिकॉर्ड से चूके यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल के पास आज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका था. मगर वह उसमें नाकामयाब रहे. दरअसल, दिल्ली टेस्ट में अगर वह दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो जाते तो वह भारतीय टीम की तरफ से सबसे कम उम्र में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते. मगर ऐसा नहीं हो सका. वह 175 रन बनाकर रन आउट हुए.
यह भी पढ़ें- जुमा-जुमा 5 मैच, इस बड़बोले पाकिस्तानी की गज भर की जुबां, अभिषेक शर्मा पर यह बोलने की हिम्मत कैसे हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं