विज्ञापन
This Article is From May 11, 2023

यशस्वी जयसवाल ने रचा इतिहास, "सुपर से ऊपर" रिकॉर्ड, IPL इतिहास के पहले बल्लेबाज बने

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: यशस्वी जयसवाल (Yashasvi jaiswal) ने वह कर डाला, जो आईपीएल के 15 साल के इतिहास में क्रिस गेल जैसा बल्लेबाज भी नहीं कर सका

यशस्वी जयसवाल ने रचा इतिहास, "सुपर से ऊपर" रिकॉर्ड, IPL इतिहास के पहले बल्लेबाज बने
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: यशस्वी का बल्ला आग उगल रहा है
नई दिल्ली:

राजस्थान के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) भले ही उम्र के 22वें साल में चल रहे हों, लेकिन जारी सीजन में कारनामे ऐसे कर रहे हैं कि उन्होंने आईपीएल इतिहास के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पानी पिला दिया है. ईडेन गॉर्डन में वीरवार को को केकेआर (KKR) के खिलाफ जीत के लिए 150 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जयसवाल (Jaiswal super record) ने वह कारनामा कर दिखाया, जो टूर्नामेंट के पिछले पंद्रह साल के इतिहास में क्रिस गेल जैसा आतिशी बल्लेबाज भी नहीं कर सका. जी हां, केकेआर के खिलाफ जयसवाल ने सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे पीछे छोड़ने के लिए बड़े से बड़े बल्लेबाज के पसीने छूट जाएंगे. 

SPECIAL STORIES:

ICC Ranking: पाकिस्तान ने वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ा, इस बात की कीमत चुकानी पड़ी टीम रोहित को

वीरवार से पहले तक आईपीएल के सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से केए राहुल और पैट कमिंस के नाम पर था, जिन्होंने 14 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा था, लेकिन जयसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों पर पचासा जड़कर दिखा दिया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा सितारा लंबे समय तक चमकने के लिए तैयार है. 

राजस्थान ने 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, तो केकेआर के लिए पहला ओवर फेंकने की जिम्मेदारी कप्तान नितीश राणा ने संभाली, लेकिन जयसवाल ने शुरुआती दो गेंदों पर छक्के जड़कर इरादे साफ कर दिए कि वह क्या मकसद लेकर मैदान पर उतरे हैं. और इस लेफ्टी बल्लेबाज ने एक के बाद एक  बेहतरीन स्ट्रोक खेलते हुए पहले ही ओवर में 26 रन बटोरे. पारी के दूसरे ओवर में यशस्वी की गलती से जोस बटलर आउट हो गए, लेकिन इससे उनका विश्ववास नहीं ही डगमगाया. इसी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जयसवाल ने एक छक्का और चौका जड़कर बता दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, उनका तूफानी अंदाज नहीं ही रुकेगा. और जब तीसरा ओवर अनुभवी शारदूल लेकर आए, तो इस ओवर में भी जयसवाल ने लगातार तीन चौके जड़ते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल और कमिंस से छीनकर अपने नाम कर लिया. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: MS Dhoni ने Playoffs से पहले टीम को दिया बड़ा मंत्र, बल्लेबाज़ी को लेकर कह दी बड़ी बात
* VIDEO: MS Dhoni के तूफानी छक्कों का कुछ ऐसे पत्नी Shakshi Dhoni और बेटी Ziva ने मनाया जश्न

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com