
Yash Chawde Record: नागपुर में खेले जा रहे अंडर-14 इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 13 साल के बल्लेबाज यश चावड़े ने कमाल करते हुए 508 रन की पारी खेली, जिसमें 81 चौके और 18 छक्के लगाए. 13 साल के यश ने अपनी 508 रन की पारी में 178 गेंद का सामना किया. सोशल मीडिया पर यश की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है. उनकी ऐसी मैराथन पारी को जानकर लोग यहां तक कहने लगे हैं कि भारत को दूसरा पृथ्वी शॉ मिल गया है. बता दें कि यश चावड़े ने यह कमाल इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में किया है. 13 साल के चावड़े ने सरस्वती विद्यालय और सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम के बीच मैच के दौरान यह कमाल किया.
ये भी पढ़े
"सरफराज खान के साथ धोखा हुआ', आकाश चोपड़ा सेलेक्टरों पर बुरी तरह बरसे
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
इस मैच में चावड़े ने 508 रन का स्कोर बनाया जिसके दम पर सरस्वती विद्यालय ने 40 ओवरों में 714 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करके धमाका कर दिय़ा, जिसके बाद जो हुआ वह भी हैरान करने वाला रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम पांच ओवर में महज 9 रनों पर ढेर हो गई.
Yash Chawde Record
13 साल के यश चावड़े सीमित ओवरों के क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले महज दूसरे बल्लेबाज हैं. यश से पहले सीमित ओवरों वाले क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के चिराथ सेलेपेरुमा के नाम रहा है. जिन्होंने अगस्त 2022 में एक अंडर -15 इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 553 रन की पारी खेली थी.
वहीं, बात करें यश चावड़े के द्वारा स्कूली क्रिकेट में बनाए गए 508 रन के रिकॉर्ड को तो वो सभी उम्र, स्तर और फॉर्मेट के क्रिकेट में 10वें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 500 रन के आंकड़े को पार किया है. वहीं, भारत की ओर से प्रणव धनवड़े (1009 रन), प्रियांशु मोलिया (556 रन), पृथ्वी शॉ (546 रन), डेडी हावेवाला (515 रन) और यश चावड़े (508 रन) ने एक पारी में 500+ रन बनाने का कमाल कर दिखाया है.
💥 Yash Chawde 👉5⃣0⃣8⃣* (178) 💥
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 13, 2023
Paltan, yes you read it right! Yash from Saraswati Vidyalaya, Nagpur bagged this mammoth score in the U14 category of #MIJunior 🏆
Here are some more 📸 of our prodigies from the tournament 🤩#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians pic.twitter.com/2npBWAprZ6
मुंबई इंडियंस ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, यह टूर्नामेंट मुंबई इंडियंस की ओर से कराई जा रही है जिसे मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट नाम दिया गया है. ऐसे में यश की बेहतरीन पारी को लेकर मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी शेयर किया है. यश की 508 रन की पारी को जानकर लोगों ने यह भरोसा जताया है कि आने वाले समय में यश भी एक दिन भारतीय टीम की ओर से खेलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं