
चेन्नई:
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर और बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव बोर्ड की अगली सालाना आम बैठक में पूर्णकालिक अध्यक्ष बन सकते हैं।
एन श्रीनिवासन धड़े की चेन्नई में हुई निजी मुलाकात में श्रीनिवासन ने अपने करीबी सहयोगी शिवलाल को अध्यक्ष बनाने की इच्छा जताई है। उन्हें बंगाल, असम, झारखंड, ओडिशा और त्रिपुरा का सहयोग हासिल है।
पूर्वी क्षेत्र की एक इकाई के सदस्य ने बताया, ‘‘हम लंबे समय से श्रीनिवासन के साथ हैं और यदि वह शिवलाल को समर्थन देना चाहते हैं तो हम उनकी बात मानेंगे।’’
वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष बनने का सपना संजोये बैठे जगमोहन डालमिया ने इस डिनर पार्टी में भाग नहीं लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीसीसीआई अध्यक्ष, शिवलाल यादव, एन श्रीनिवासन, जगमोहन डालमिया, BCCI President, Shivlal Yadav, N Srinivasan, Jagmohan Dalmiya