विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2021

WTC Final में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऐसा करके 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह को दी श्रृद्धांजलि

WTC Final: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शनिवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

WTC Final में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऐसा करके 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह को दी श्रृद्धांजलि
WTC भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने दी मिल्खा सिंह जी को श्रृद्धांजलि

WTC Final: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शनिवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका था. भारत ने दो दिन पहले घोषित टीम में बदलाव नहीं किया है. टीम में दोनों स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को जगह दी गई है. न्यूजीलैंड ने कोलिन डि ग्रांडहोमे, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, नील वेगनेर और काइल जैमीसन के साथ तेज आक्रमण पर फोकस किया है. 

बता दें कि भारत के महान धावक रहे मिल्खा सिंह जी का कोरोना से निधन हो गया. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मिल्खा सिंह जी को श्रृद्धांजलि देने के लिए अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे, टॉस के समय कोहली के अलावा सभी भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में काला धागा बंधा हुआ था. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काला आर्मबैंड बांधकर मैदान पर उतरे और फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रृद्धांजलि दी है.  भारत की टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार न्युट्रल ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेल रही है. 

WTC Final: विराट कोहली ने रचा इतिहास, धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर बने भारत के नंबर वन कप्तान

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉ़स  हारने पर कहा  'मैं भी टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करता. लेकिन बोर्ड पर रन टांगना हमारी ताकत रही है. हमारी टीम संतुलित है, हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहते हैं. हम टेस्ट क्रिकेट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.. हमारे लिए यह सिर्फ एक टेस्ट मैच है जिसमें हमें पेशेवर होना होगा, हमें अपनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा.'

भारत के कप्तान कोहली ने भी मिल्खा सिंह जी को याद किया है. कोहली ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,‘ उन्होंने पूरे देश को उत्कृष्टता के लिये प्रेरित किया. उन्होंने कभी हार नहीं मानने और अपने सपने पूरे करने के लिये कोशिश करने की प्रेरणा दी.. रेस्ट इन पीस मिल्खा सिंह जी.. आपको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा '

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

17 साल की 'लेडी सहवाग' ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बनीं

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com