विज्ञापन

WTC Final: एडिलेड की हार से टीम इंडिया को लगा इतना बड़ा झटका, अब कुछ ऐसे मिलेगा फाइनल का टिकट, जानें गणित

WTC Points Table: एडिलेड में दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. हार के साथ ही भारतीय टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

WTC Final: एडिलेड की हार से टीम इंडिया को लगा इतना बड़ा झटका, अब कुछ ऐसे मिलेगा फाइनल का टिकट, जानें गणित
WTC Final Table: भारत के लिए हालात प्वाइंट्स टेबल में खासे चुनौतीपूर्ण हो जाएंगे
नई दिल्ली:

Australia vs India 2nd Test: हाल ही में एडिलेड में दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. और इस हार ने टीम इंडिया को WTC Points Table में जोर का झटका दिया है. हार के साथ ही भारतीय टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम के लिए अब WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए आने वाले मैचों में चमत्कारिक परफॉर्मेंस करना होगा. दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद समीकरण बदल गए हैं. भारत को अब अब अपने बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में जानते हैं कि दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भी भारतीय टीम कैसे पहुंच सकती है WTC के फाइनल में..

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे पड़ेगा टेबल में भारत की स्थिति पर असर

फिलहाल भारत WTC Points Table में भारत नंबर तीन पायदान पर है.  एडिलेड की हार टीम इंडिया को बहुत ही जोर का झटका दिया है.. दूसरा टेस्ट हारते ही भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले से तीसरी पायदान पर फिसल गई है. इस हार के बाद भारत 16 टेस्ट मैच में अपनी छठी हार झेलने पर मजबूर हो गया है. और उसका जीत प्रतिशत 57.29 % रह गया है.  वहीं, फिलहाल तीसरे नंबर पर काबिज रहने वाली ऑस्ट्रेलिया  रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है. फिलहाल दूसरे नंबर पर बने दक्षिण अफ्रीका की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा

...तो फिर कुछ ऐसे हासिल होगा WTC Final का टिकट

एडिलेड की हारने  टीम इंडिया के फाइनल का रास्ता बंद नहीं करेगी, लेकिन उसकी चुनौती बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है.  चलिए आप जान लीजिए कि एडिलेड में हार के बाद टीम रोहित को क्या करना होगा: 

1. पहला विकल्प: भारत के पास स्कोरलाइन को 3-1 करने का विकल्प खत्म नहीं हुआ है, लेकिन एडिलेड में हार के बाद उसे बाकी बचे तीनों ही टेस्ट मैच जीतने होंगे. लेकिन इसके लिए शर्त यह भी है कि दक्षिण अफ्रीका खेली जा  रही सीरीज के दूसरे टेस्ट श्रीलंका को मात न दे. ऐसे में इन दोनों देशों के बीच ड्रॉ भारत की खासी मदद करेगा. 

2. दूसरा विकल्प: एक विकल्प यह है कि भारत सीरीज 3-2 से जीते, लेकिन इसके लिए उसे श्रीलंका की मदद चाहिए. इसके लिए जरूरी यह है कि 29 जनवरी से कंगारुओं के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में वह कम से कम एक टेस्ट मैच ड्रॉ खेले. वैसे दोनों ही टेस्ट गॉल में खेले जाएंगे, जहां की पिच स्पिनरों की बहुत ज्यादा मदगार है. इस मैदान पर श्रीलंका को हराना बहुत ही टेढ़ी खीर होगा. 

3. तीसरा विकल्प: अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से 2-2 से बराबर खेला...
इस सूरत में भारत के फाइनल के आसार बहुत कम हो जाएंगे. लेकिन अगर ऐसा होता है, तो उसे प्रार्थना करनी होगी दक्षिण अफ्रीका मेहमान श्रीलंका को 2-0 से मात दे, तो इसी के साथ श्रीलंका भी ऑस्ट्रेलिया को जनवरी में खेले जाने वाली सीरीज में 1-0 से हराए. अब देखते हैं कि आगे-आगे होता है क्या?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com