विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2021

WTC Final 2021: जैमिसन ने कोहली को किया आउट, तो फैंस ने विराट से कुछ ऐसे लिए जमकर मजे

WTC Final 2021: कोहली को कायले जैमिसन ने अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. बता दें कि जैमिसन आईपीएल (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं. ऐसे में फैंस को जब मौका मिला, तो उन्होंने विराट की थोड़ी-बहुत नहीं, बल्कि जमकर टांग खिंचायी की. 

WTC Final 2021: जैमिसन ने कोहली को किया आउट, तो फैंस ने विराट से कुछ ऐसे लिए जमकर मजे
WTC Final 2021: भारतीय कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली:

साउथंप्टन में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Final) के बीच खेले जा रहे WTC Final के तीसरे दिन करोड़ों भारतीय और विराट कोहली (Virat Kohli) के  प्रशंसकों को उस समय बहुत निराशा हुई, जब उनका हीरो शनिवार के अपने 44 के स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सका. ऐसा विराट के करियर में पहली बार हुआ, जब वह अपने पिछले दिन के स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ सके. कोहली को कायले जैमिसन ने अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. बता दें कि जैमिसन आईपीएल (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं. ऐसे में फैंस को जब मौका मिला, तो उन्होंने विराट की थोड़ी-बहुत नहीं, बल्कि जमकर टांग खिंचायी की. 

WTC Final: दूरबीन से मैच देख रहे थे रोहित शर्मा, तो बीवी बोलीं- 'चोरी छिपे हमें देख रहे हो क्या..'

ये देखिए कि विराट की मनोदशा को कैसे बयां किया है

विराट के चाहने वाले उनके एक-एक दिन का हिसाब रखते हैं

PSL में PAK के बल्लेबाज का तहलका, एक ओवर में ठोके 33 रन, गेंदबाज को मारे लगातार 4 छक्के, देखें Video

ये देखिए जैमिसन को क्या बना डाला है

विराट के 71वें शतक के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा

मैच शुरू होने में हुयी देरी, तो फैंस आईसीसी और ईसीबी पर बरसे

ये देखिए कि बतौर आरसीबी कप्तान विराट कोहली की सोच फैंस के नजरिए से

फैन की कलाकारी देखिए

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com