विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2023

WPL 2023, DC vs UP: लैनिंग की कप्तानी पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर, खूब हुई आतिशबाजी

DC vs UPW: लैनिंग (Lanning) ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. उनके अलावा जेस जॉनासन (20 गेंदों पर नाबाद 42, तीन चौके, तीन छक्के) और जेमिमा रोड्रिग्स (22 गेंदों पर नाबाद 34, चार चौके) ने 34 गेंदों पर 67 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

WPL 2023, DC vs UP: लैनिंग की कप्तानी पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर, खूब हुई आतिशबाजी
DC vs UPW

WPL 2023: कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के आकर्षक अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद यूपी वारियर्स (UP Warriors) के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां चार विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर बनाया. लैनिंग ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. उनके अलावा जेस जॉनासन (20 गेंदों पर नाबाद 42, तीन चौके, तीन छक्के) और जेमिमा रोड्रिग्स (22 गेंदों पर नाबाद 34, चार चौके) ने 34 गेंदों पर 67 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

पावरप्ले में लैनिंग ने रन बनाने का बीड़ा उठाया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से दिल्ली ने पहले छह ओवरों में 62 रन बनाए. लैनिंग ने पिछले मैच में वारियर्स को जीत दिलाने वाली ग्रेस हैरिस की जगह टीम में शामिल की गई शबनीम इस्माइल पर दो छक्के लगाए और पावरप्ले के अंतिम ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ का स्वागत चार चौकों से किया.

शेफाली वर्मा (Shefali Verma) (14 गेंदों पर 17 रन) हालांकि रंग नहीं जमा पाई और पावरप्ले के तुरंत बाद तहेलिया मैकग्रा की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच देकर पवेलियन लौट गई. किरण नवगिरे ने आगे गोता लगाकर यह कैच लिया. लैनिंग और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. लैनिंग ने अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन पर छक्का जड़कर 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद बारिश के कारण कुछ देर के लिए खेल रुका रहा. एक्लेस्टोन खेल शुरू होने पर मारिजान काप (12 गेंदों पर 16 रन) को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच कराया.

लैनिंग ने इसी ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन गायकवाड ने अगले ओवर में आर्म बॉल पर उनका मिडिल स्टंप थर्रा दिया. इस्माइल ने एलिस कैप्सी (10 गेंदों पर 21 रन) के आक्रामक तेवरों पर विराम लगाया जिन्होंने अपनी संक्षिप्त पारी में दो छक्के लगाए.

जॉनासन और रोड्रिग्स ने डेथ ओवरों में बखूबी जिम्मेदारी निभाई. इन दोनों के प्रयास से दिल्ली अंतिम चार ओवर में 58 रन जुटाने में सफल रहा. उन्होंने मैकग्रा के 19वें ओवर में 19 रन बनाए. जॉनासन ने दीप्ति के पारी के अंतिम ओवर में छक्का जड़कर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

--- ये भी पढ़ें ---

* Holkar Stadium Pitch: एमपीसीए अध्यक्ष ने होलकर स्टेडियम को लेकर तोड़ी चुप्पी कहा, 'हम नहीं बोर्ड और भारतीय टीम प्रबंधन के...'
* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com