न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मैदानी अंपायर द्वारा विवादित एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद दुनिया भर में इस पर चर्चा शुरू हो गई है. विराट इस दूसरे मैच में टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं. उन्होंने कानुपर में पहला मैच नहीं खेला था. पहली पारी में एजाज पटेल की गेंद पर आउट दिए जाने के बाद विराट के हाव भाव से साफ पता लग रहा था कि वे इस निर्णय से काफी निराश थे. भारतीय ओपनिंग साझेदारी ने आज कमाल की बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए शुबमन गिल (Shubman Gill) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मिलकर 80 रन बनाए थे.
एजाज पटेल (Ajaz Patel) की इस गेंद को खेलने के बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया विराट ने अंपायर का निर्णय देखते ही इसकी जांच की मांग की. थर्ड अंपायर ने भी काफी वक्त लेने के बाद भी विराट को आउट दिया. थर्ड अपांयर को भी ये ही लगा कि गेंद पहले पैड से टकराई ना कि बल्ले से. विराट मैदान से बाहर जाते हुए काफी निराश दिखाई दे रहे थे. दुनियाभर में अंपायर के इस निर्णय की आलोचना हो रही है.
यह भी पढ़ें- चेन्नई सुपरकिंग्स के CEO ने किया साफ, इस खिलाड़ी को खरीद कर लाएंगे ऑक्शन में वापस
इस निर्णय के दौरान मैदान पर अंपायर अनिल चौधरी थे और थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा थे जिन्होंने कई बार रिपले देखने के बाद ऐसा महसूस किया किया उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे वे मैदान अपांयर के फैसले को पलट सके. इस पर पार्थिव पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि निश्चित रूप से विराट नॉट आउट थे, न्यूजीलैंड को कमबैक करने का मौका मिला है. न्यूजीलैंड को विराट के गलत आउट होने का फायदा मिला है.
#Kohli decision was definitely not out. Yes, NZ has made a terrific comeback in this session but they also benefited from ‘VIRAT'LBW verdict. #INDvsNZTestSeries #NZvInd
— parthiv patel (@parthiv9) December 3, 2021
आकाश चोपड़ा ने कड़े शब्दों में अपांयरों पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि सबूत ना होना, कहकर आप खराब अपांयरिंग को छिपा नहीं सकते और कहा निश्चित रूप गेंद पहले बल्ले से लगी है.
You lose the batter. And also, the review. Double whammy. https://t.co/6VunxNNyRN
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 3, 2021
इसके बाद वसीफ जाफर ने भी कहा कि मेरे हिसाब से तो पहले बैट लगा था, लेकिन इस बाद उन्होंने कहा अगर सही सबूत नहीं था तो कॉमनसेंस भी कोई चीज होती है लेकिन फिर अपनी ही बात पर उन्होंने कि कॉमनसेंस भी इतना कॉमन नहीं होता.
That was bat first in my opinion. And I understand the 'conclusive evidence' part. But I think this was an instance where common sense should have prevailed. But as they say common sense is not so common. Feel for Virat Kohli. #Unlucky #INDvNZ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 3, 2021
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ये गलत फैसला था, ये भी गेम का हिस्सा होता है, लेकिन विराट को इस तरह आउट देना टीम इंडिया के लिए विराट झटके की तरह है.
Yes, bad decision is part of the game but this one against #Kohli is a Virat blow for Team India. #ViratKohli #CricketTwitter pic.twitter.com/horCCS3L0H
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) December 3, 2021
मैदान से बाहर जाने से पहले विराट ने काफी देर तक मैदानी अपांयर से बात की और इसके बाद बाउंड्री पर लगे विज्ञापन को भी बैट से मारकर अंदर गए.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं