विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2015

वर्ल्ड कप : उमेश यादव ने हासिल की खास उपलब्धि

वर्ल्ड कप : उमेश यादव ने हासिल की खास उपलब्धि
सिडनी:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गुरुवार को एक खास उपलब्धि हासिल की। उमेश विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में दो बार चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

उमेश ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले उमेश ने 19 मार्च को मेलबर्न में बांग्लादेश के साथ हुए क्वार्टर फाइनल मैच में 31 रन देकर चार विकेट लिए थे।

उमेश ने आईसीसी विश्वकप-2015 में अब तक भारत की ओर से सबसे अधिक 18 विकेट हासिल किए हैं। वह अपने एकदिवसीय करियर के 48 मैचों में अब तक 67 विकेट ले चुके हैं। 27 साल के उमेश ने अब तक तीन मौकों पर पारी में चार विकेट लिए हैं। इनमें से दो मौकों विश्वकप के दौरान ही आए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमेश यादव, आईसीसी वर्ल्ड कप 2015, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, टीम इंडिया, Umesh Yadav, ICC World Cup Cricket 2015, India Vs Australia, World Cup Semi-final, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com