
पाकिस्तान ने अधमने मन से अगले महीने भारत में खेले जाने वाले World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया. पाकिस्तानी ही नहीं, बल्कि भारतीय फैंस भी बेसब्री के साथ पड़ोसी टीम का इंतजार कर रहे थे. दरअसल ऐसी चर्चा थी कि पिछले दिनों एशिया कप में फाइनल में पहुंचने में विफल रहे पाकिस्तान टीम से कुछ सीनियरों की छुट्टी हो सकती है. कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल भी चल रहे थे. लेकिन हारिस रऊफ की तो टीम में वापसी हो गई, लेकिन नसीम (Nasheem Shah) का फिट न होना सेलेक्टरों को निराश कर गया. नसीम चोटिल हुए, तो भारत के दामाद हसन अली की लॉटरी लग गई. हसन अली पिछले काफी दिन से चोटिल थे. और उन्होंने पाकिस्तान के लिए हाल-फिलहाल ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेली है. बहरहाल, उनकी किस्मत में World Cup 2023 टीम का हिस्सा बनना था, लेकिन यह फैंस को पसंद नहीं आया. आप प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखकर साझ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, इस तेज गेंदबाज का सपना टूटा, स्क्वॉड से बाहर
फैंस का गुस्सा देखिए आप
On Which Basis Hasan Ali Is Selected On Dosti Basis?
— Muhammad Amir Army (@AneesGujjar2121) September 22, 2023
Where Is Amir?
Bring Muhammad Amir Back#Amir #squad #BabarAzam𓃵 #WorldCupSquad #ShaheenAfridi #Hafeez #NaseemShah #ZakaAshraf #PCB #ImadWasim #Imad #PakistanCricket #Amir #HasanAli #MuhammadAmir pic.twitter.com/IPThm4qirp
खेल हो गया
Khel o gyaa sayad
— Khan Arsalan (@khan_arsalan9) September 22, 2023
भावुक प्रशंसकों का मन अलग ही होता है
Majority is selected on friendship basis. As long as Babar is captain NO Amir and Imad
— T.Aqeel (@Aqeel914) September 22, 2023
प्रशंसक रुआंसे हो गए हैं
— Rubab (@_Chaudharani) September 22, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं