'सिकंदर' भारत सीमा तक आकर रुक गया

World Cup 2023: विराट कोहली और मोहम्मद शमी खत्म हुए विश्व कप में क्रमश: बल्लेबाजी और बॉलिंग के सिकंदर रहे

'सिकंदर' भारत सीमा तक आकर रुक गया

Virat Kohli: World Cup 2023 में बल्लेबाजी के सिकंदर रहे

अहमदाबाद:

रविवार को समाप्त हुए World Cup 2023 में टीम इंडिया का अभियान फाइनल से पहले महान सिकंदर की तरह सभी को रौंदता हुआ फाइनल में पहुंचा था दस मैचों में दस लगातार जीत. कोई भी टीम इस सिकंदर रूपी अभियान को सेमीफाइनल तक एक भी मुकाबले में मात नहीं दे सकी लेकिन जब सीमा की आखिरी दीवार फतह करनी थी, तो सिकंदर भारत सीमा तक आकर रुक गया. बहरहाल, आखिरी फतह से पहले तक के प्रदर्शन के मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपने-अपने डिपार्टमेंट में प्रदर्शन के सिकंदर बनकर उभरे.

कोहली रहे बैटिंग के सिकंदर!
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत में संपन्न विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के साथ विश्व कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े. वह हालांकि भारत को एक बार फिर चैंपियन बनवाने में नाकाम रहे. कोहली की बात करें, तो उन्होंने आदर्श और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जो 2003 विश्व कप में 673 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे. भारत को हालांकि 2003 विश्व कप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ रहा था.


शमी रहे बॉलिंग के सिकंदर!
जबकि मोहम्मद शमी शुरुआती चार मैचों में बाहर रहने के बावजूद टूर्नामेंट के बॉलिंग सिकंदर रहे. शमी सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट चटकाकर बॉलिंग के सिकंदर रहे. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा (23 विकेट रहे). भारत के शुरुआती चार मैचों से बाहर रहने के बावजूद शमी सात मैच में 10.70 के शानदार औसत से 24 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन पर सात विकेट चटकाना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जो भारत की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. श्रीलंका के दिलशान मदुशंका (21 विकेट), भारत के जसप्रीत बुमराह (20 विकेट) और दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी (20 विकेट) भी शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल रहे.

रोहित का नंबर रहा दूसरा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक से 54.27 की औसत से 597 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे. शीर्ष पांच बल्लेबाजों में कोहली और रोहित के बाद दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (594 रन) और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (578 रन) तथा डेरिल मिशेल (552 रन) शामिल रहे. खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वार्नर रहे जो इस सूची में 535 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com