
Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी (World Cup 2023 Mohammed Shami ) ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और इस समय उनके नाम 16 विकेट दर्ज है. बता दें कि शमी ने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स को ही नहीं बल्कि फिल्म अभिनेत्री को भी दिवाना बना दिया है. फिल्म फिल्म एक्ट्रेस पायल घोष (Indian actres payal ghosh) ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट शेयर कर शमी को शादी का ऑफर दिया और साथ ही एक खास शर्त भी रखा है. पायल ने पोस्ट में लिखा, "शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने के लिए रेडी हूं.' पायल ने यह पोस्ट 2 नवंबर को किया था. जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
#Shami Tum apna English sudharlo, I'm ready to marry you 🤣🤣
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 2, 2023
बता दें कि शमी भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम अबतक कुल 47 विकेट वर्ल्ड कप में हो गए हैं. इस वर्ल्ड कप में शमी ने केवल 4 मैच खेले हैं और कुल 16 विकेट लेने में सफलता हासिल की है तो वहीं 2 बार 5 विकेट हॉल भी किए हैं.
भारतीय टीम सेमीफाइनल में
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. इस समय तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ऐसी टीम है जो सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथे टीम कौन होगी. इसको लेकर तीन टीमों के बीच जंग जारी है. ये तीन टीमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम है.
लीग स्टेज में एक मैच और खेलेगा भारत
भारतीय टीम एक मैच और खेलने वाली है. भारत का अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ होना है. बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं