विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2023

CWC 2023 Semifinal scenario: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से खुला India vs Pakistan के बीच सेमीफाइनल का रास्ता, ऐसा है पूरा गणित

India vs Pakistan Semifinal scenario:पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीद जिंदा रखी है और इसके साथ ही यह समीकरण भी सामने आ गया है जिससे भारत और पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं.

CWC 2023 Semifinal scenario: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से खुला India vs Pakistan के बीच सेमीफाइनल का रास्ता, ऐसा है पूरा गणित
India vs Pakistan Semifinal scenario: भारत और पाकिस्तान विश्व कप सेमीफाइनल गणित

India vs Pakistan Semifinal scenario: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड जीत के साथ जारी आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. वहीं शानिवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने DLS मेथड से न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीद जिंदा रखी. पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी. वहीं इस जीत के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल का रास्ता भी लगभग खुल गया है. हालांकि, इसके लिए श्रीलंका और अफगानिस्तान से फैंस को मदद की उम्मीद होगी.

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के 8 अंक हो गए हैं. न्यूजीलैंड के भी 8 अंक है. पाकिस्तान को अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से खेलना है तो न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका से खेलना है. पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड के मुकाबले कम है. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच हार जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हो सकता है. इसके अलावा न्यूजीलैंड अगर अपना आखिरी मैच 50 रनों से जीतती है तो पाकिस्तान को अपना मैच 180 रनों से जीतना होगा. अगर न्यूजीलैंड 1 रन से जीत दर्ज करती है तो पाकिस्तान को 131 रनों से जीत दर्ज करनी होगी.   

भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए ऐसा है पूरा गणित

भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हो, इसके लिए जरुरी है कि भारत अपने आखिरी दोनों मैच जीते, या फिर वो नीदरलैंड्स को कम से कम इतने बड़े अंतर से हराए कि वो नेट रन रेट के मामले में अफ्रीकी टीम को पछाड़ दे. ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी तीन में से कम से कम दो मैच जीते. पाकिस्तान 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर  सकती है. अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ही उसके अलावा ऐसी टीमें हैं जो इस आंकड़े तक पहुंच सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया अगर इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं आखिरी मैच जो बांग्लादेश से होना है, उस मैच पर सिर्फ यह निर्भर करेगा कि ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहेगी या तीसरे.

अफगानिस्तान को अपने सभी मैच हार जाए. अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेलना है जबकि उसका आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मजबूत टीमें हैं, ऐसे में अफगानिस्तान को इन दोनों टीमों को हराना काफी मुश्किल होगा.

श्रीलंका अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है तब भी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी, बशर्ते पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करे. इन टीमों के अलावा किसी भी टीम के 10 अंक पर पहुंचने की संभावना नहीं है. बता दें, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को दोपहर दो बजे से होगा. पहला सेमीफाइनल अंक तालिका में पहले और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होगा. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर केएल राहुल को मिली ये जिम्मेदारी, अब इस रोल में देंगे दिखाई

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: दिल्ली की जहरीली हवा के चलते श्रीलंका ने रद्द किया अभ्यास सत्र, क्या विश्व कप का मैच होगा रद्द?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com