KL Rahul team India vice-captain: भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) को जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टखने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शनिवार सुबह कंफर्म किया कि हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं. हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय चोट लगी थी. हार्दिक इसके बाद भारत के तीन मैचों से भी बाहर रहे थे. हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है. हार्दिक पांड्या विश्व कप के लिए टीम के उपकप्तान भी थे. ऐसे में उनके बाहर होने के बाद यह जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय चयन समीति ने हार्दिक के बाहर होने के बाद केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया है. रिपोर्ट में बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से कहा गया,"बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 के बाची मैचों के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है. उन्हें शनिवार सुबह चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इसकी जानकारी दी, जो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं."
केएल राहुल, जो एक विकेटकीपर के रूप में गेंदबाजों की शामिल होते थे, अब उप-कप्तान के रूप में गेंदबाजों और बल्लेबाजों की सभी टीम मीटिंग में हिस्सा लेंगे और टीम प्रबंधन को सभी प्रमुख फैसलों में सलाह देंगे.
जसप्रीत बुमराह अपनी वापसी के बाद टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. ऐसे में उनके उपकप्तान बनने को लेकर बातें चल रही थी. रिपोर्ट की मानें तो चयन समिति द्वारा केएल राहुल को जसप्रीत बुमराह के ऊपर तरजीह देने का एक कारण यह है कि एक विकेटकीपर के रूप में राहुल को इस बात की बेहतर समझ हो सकती है कि खेल के दौरान क्या हो रहा है. केएल राहुल ने इस विश्व कप में स्टंप के पीछे अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, वो बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उन्होंने अहम मौकों पर साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: केन विलियमसन का धमाका, पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चूके लेकिन न्यूजीलैंड के लिए बनाया रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: न्यूजीलैंड जीता तो पाकिस्तान समेत ये चार टीमें हो जाएंगी सेमीफाइनल की रेस से बाहर, ऐसा है पूरा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं