जारी World Cup 2023 में वीरवार को न्यूजीलैंड की श्रीलंका (Nz vs Sl) पर पांच विकेट से जीत के साथ ही कीवियों ने लगभग सेमीफाइनल में जगह बना ली है, तो वहीं पाकिस्तान का भी लगभग बोरिया-बिस्तर मेगा इवेंट से बंध गया है, लेकिन सबसे ताजा गणित ऐसा है, जो पाकिस्तान को सेमीफाइनल के टिकट का भरोसा भी देता है. हालांकि, यह स्वीट केक तो बिल्कुल भी नहीं होने जा रहा क्योंकि वनडे इतिहास में ऐसा सिर्फ पांच बार ही हुआ है, लेकिन पाकिस्तान को मिल रहे भरोसे की वजह यह है कि जारी विश्व कप में ही ऐसा दो बार हुआ है. दरअसल बात यह है पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को नेट रन-रेट में भी मात देनी होगी. और इसके लिए उसे इंग्लैंड को 287 रनों के अंतर से हराना होगा. अगर वनडे इतिहास में इस या इससे ज्यादा रनों के अंतर से किसी टीम की जीत की बात करें, तो ऐसा सिर्फ पांच ही बार हुआ है. अब देखने की बात यह होगी कि पाकिस्तान ऐसा करने वाली छठी टीम बन बनती है या नहीं
सिर्फ पांच टीमें ही कर सकी हैं इतिहास में ऐसा
जब वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से 287 या इससे ज्यादा रनों के अंतर से जीत दर्ज करने की बात आती है, तो केवल पांच टीम ही इतिहास में ऐसा कर सकी हैं. इसके तहत भारत ने श्रीलंका (जनवरी, 2023) को 317 रन से) को, ऑस्ट्रे्लिया ने इसी विश्व कप में नीदरलैंड्स (309 रन से), जिंबाब्वे ने अमेरिका (जून 2023 में 304 रन से) और भारत ने इसी विश्व कप में श्रीलंका (302 रन से) और न्यूजीलैंड ने आयरलैंड (जुलाई 2008 में 290 रन से) हराया था.
...लेकिन इसके लिए यह भी जरूरी है
वैसे अगर पाकिस्तान को यह चमत्कार करना भी है, तो उसके लिए अनिवार्य रूप से टॉस जीतकर पहले बल्ला थामना ही होगा. इसी सूरत में पाकिस्तान ऐसा करने वाली छठी टीम बन सकती है क्योंकि अगर न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करता है, तो पाकिस्तान के हाथ से पहला विकल्प भी निकल जाएगा क्योंकि उसे 2.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करना होगा, जो पूरी तरह से अव्यावहारिक बात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं