विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 21, 2019

World Cup 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले PM इमरान खान के ट्वीट को लेकर मो. हफीज ने दिया यह जवाब..

Read Time: 4 mins
World Cup 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले PM इमरान खान के ट्वीट को लेकर मो. हफीज ने दिया यह जवाब..
World Cup 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज
लंदन:

World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket team) अपने निराशजनक प्रदर्शन से उबर नहीं पा रही है. भारत (India Cricekt team) के खिलाफ हार ने तो उसे तोड़कर ही रख दिया है. मैनचेस्टर में हुए भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी थी. इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. प्रशंसकों ने जहां खिलाड़ियों के लिए तीखे शब्‍दों का प्रयोग किया, वहीं पूर्व क्रिकेटरों और मीडिया ने भी उनसे तीखे सवाल पूछे. सवाल पूछने वालों में पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी है. इमरान ने कहा था कि पाक कप्तान सरफराज (Sarfaraz Ahmed) को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. इस पर अब पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने जवाब देते हुए कहा कि किसी एक के ट्वीट पर टॉस जीतने का निर्णय नहीं लिया जा सकता. 

IND vs AFG: विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड कर रहा इंतजार, सचिन और लारा रह जाएंगे पीछे..

ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में पाकिस्तान का अब तक निराशजनक प्रदर्शन उन्हें बहुत तकलीफ दे रहा है. पाकिस्तान टीम (Pakistan team) ने टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है. तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा, और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे चारों मैच जीतने होंगे. हफीज ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरने से पहले कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि अंकतालिका में नंबर नौ पर टीम का होना हम सभी को बहुत तकलीफ पहुंचा रहा है.' उन्होंने कहा, 'हम एक टीम के रूप में सामूहिक रूप से विफल रहे. हम टीम के सामूहिक प्रयास का फायदा नहीं उठा सके, और व्यक्तिगत प्रतिभा ने हमारी मदद नहीं की. इन दिनों क्रिकेट में आपको टीम के सामूहिक प्रदर्शन की आवश्यकता है. हम किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दे सकते. हर कोई विफल होने के लिए जिम्मेदार है.'

World Cup: कामरान अकमल की अपील, इन खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करें PM इमरान

भारत (India team) से मैच हारने के बाद पाक टीम (Pakistan team) के प्रशंसकों ने खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवारों के खिलाफ भी नकारात्मक बातें कही थीं. इस पर हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा, 'हम सभी मीडिया में चले नकारात्मक अभियान से आहत हैं, जहां खिलाड़ियों और उनके परिवारों को टारगेट किया गया था. टीम में गुटबाजी होने के बारे में बात की गई थी, जो गलत था. आप टीम की जीत के समय ऐसी बातें क्यों नहीं करते?'

World Cup: शिखर धवन के चोटिल होने पर PM नरेंद्र मोदी का ट्वीट- पिच आपको याद करेगी..

16 जून को भारत (India team) के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान और मौजूदा पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने कहा था कि सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय करना चाहिए, गेंदबाजी का नहीं. लेकिन सरफराज ने गेंदबाजी चुनी और टीम 89 रनों से मैच हार गई. इस पर हफीज (Mohammad Hafeez) ने टीम का बचाव करते हुए कहा, 'यह एक टीम का फ़ैसला था, और किसी एक के ट्वीट करने पर निर्णय नहीं लिया जा सकता. यह टीम का फ़ैसला था. बस हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, और इसीलिए हम मैच हार गए.'

वीडियो: टीम इंडिया की पाकिस्‍तान पर शानदार जीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 World Cp 2024 Final: अगर बारिश से धुला भारत vs दक्षिण अफ्रीका फाइनल, तो फिर ऐसा होगा परिणाम, डिटेल से जानें सारे जवाब
World Cup 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले PM इमरान खान के ट्वीट को लेकर मो. हफीज ने दिया यह जवाब..
Mitchell Marsh big statement after loss Afghanistan by 21 runs in t20 world cup 2024 super 8
Next Article
Mitchell Marsh: अफगानिस्तान से हार क्या मिली, भारत को ललकारने लगे मिचेल मार्श, आखिर क्यों?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;