विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2024

भारत में पहली बार दुर्लभ बीमारी बाइलेटरल ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित महिला का सफल इलाज

मुंबई के डॉक्टरों की एक टीम ने बाइलेटरल ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Bilateral Trigeminal Neuralgia) से पीड़ित 56 वर्षीय एक महिला का एडवांस न्यूरोसर्जरी के जरिए सफल इलाज किया. भारत में इस तरह का यह पहला मामला है.

भारत में पहली बार दुर्लभ बीमारी बाइलेटरल ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित महिला का सफल इलाज
इस रेयर बीमारी के आज तक इंग्लिश मेडिकल लिटरेचर में केवल 24 मामले ही रिपोर्ट किए गए हैं

जसलोक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "प्राइमरी बाइलेटरल ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Bilateral Trigeminal Neuralgia) अत्यंत दुर्लभ बीमारी है. इसके 0.6 से 5.9 प्रतिशत मामले ही सामने आते हैं. आज तक इंग्लिश मेडिकल लिटरेचर में केवल 24 मामले ही रिपोर्ट किए गए हैं, इनमें से कोई भी भारत से नहीं है. भारत में यह पहला मामला सामने आया है. इसमें बाइलेटरल माइक्रोवैस्कुलर डीकंप्रेसन (एमवीडी) किया गया. इसकी वजह से मरीज को दर्द से पूरी तरह राहत मिली."

यह भी पढ़ें: बढ़ने लगा है पेट का मोटापा, तो रोज पिएं इस काले बीज का पानी, गलने लगेगी शरीर की चर्बी, शेप में आ जाएगी बॉडी

चेहरे के दोनों तरफ होता था तेज झटके जैसा दर्द:

महाराष्ट्र की रहने वाली किरण अवस्थी को चेहरे के दोनों तरफ पांच साल से हो रहे तीव्र झटके जैसे दर्द के बाद जसलोक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों के पास लाया गया. महिला का यह दर्द कई मिनट तक चलता था. इससे उन्‍हें बात करने, खाने, दांत साफ करने और यहां तक ​​कि ठंडी हवा के संपर्क में आने से परेशानी होती थी.

बिमारी का कई तरह के उपचार के बावजूद महिला को कोई राहत नहीं मिली. असहनीय दर्द के चलते उसके लिए रोजमर्रा के घरेलू कामों को करना मुश्किल हो गया. वह खुदकुशी करने पर विचार करने लगी.

एमआरआई स्कैन से पता चला बीमारी का पता:

पिछले साल अक्टूबर में एमआरआई स्कैन से पता चला कि उसकी ट्राइजेमिनल नसों पर वैस्कुलर लूप दबाव डाल रहे थे. उसमें बाइलेटरल प्राइमरी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का पता लगाया गया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के डॉक्टरों ने लड़की की बायीं जांघ से निकाला दो किलो का ट्यूमर, चलना तक हो गया था मुश्किल

जसलोक अस्पताल के न्यूरोसर्जन राघवेन्द्र रामदासी ने कहा, "बाइलेटरल ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया को सबसे दर्दनाक स्थितियों में से एक के रूप में जाना जाता है. इस दुर्लभ मामले का निदान कर भारत में पहली बार बाइलेटरल माइक्रोवैस्कुलर डीकंप्रेशन के साथ इसका सफल इलाज किया गया. पांच साल बाद फिर से मरीज को सामान्य जीवन जीते हुए देखना हमारे लिए सबसे बड़ा इनाम है."

इसमें कार्बामाजेपाइन, गेबापेनटिन, लेमोट्रीजीन और टोपिरामेट जैसी दवाएं राहत प्रदान कर सकती हैं. माइक्रोवैस्कुलर डिकम्प्रेशन इसका अब भी सर्वोत्तम उपचार है. मरीज का पहले बायीं ओर का ऑपरेशन किया गया, उसके एक हफ्ते बाद दाहिनी ओर का ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर ने कहा, "सर्जरी के बाद मरीज को दर्द से पूरी तरह राहत मिली. इससे उसका जीवन सामान्य हो सका. छह महीने बाद अब वह दर्द रहित जीवन जी रही है."

नया जीवन देने के लिए डॉक्टर को धन्यवाद देते हुए किरण ने कहा कि वह मृत्यु के द्वार से वापस आई थी. असहनीय दर्द होने के चलते वह आत्महत्या करने वाली थी.

ध्यान के दौरान होने वाली गलतियां | ध्यान में न करें यह गलतियां । Common Meditation Mistakes

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com