World Cup 2019: 'बदली हुई' इंग्लैंड और भारतीय टीम हैं खिताब की प्रबल दावेदार, पीटरसन ने कहा

World Cup 2019: 'बदली हुई' इंग्लैंड और भारतीय टीम हैं खिताब की प्रबल दावेदार, पीटरसन ने कहा

केविन पीटरसन की फाइल फोटो

खास बातें

  • इंग्लैंड और भारतीय टीम हैं खिताब की दावेदार
  • वेस्टइंडीज भी कर सकती है पलटावार
  • छुपा रुस्तम साबित हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
लंदन:

World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड (South Africa vs England) के बीच पहले मैच के साथ ही विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का आगाज हो चुका है. क्रिकेट पंडित अपने-अपने हिसाब से इस बार विजेता होने वाली टीम की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इन्हें पंडितों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का नाम भी शामिल हो गया है. पीटरसन ने विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों में से दो टीमों के बारे में कहा कि इयोन मोर्गन की अगुवाई में बदली-बदली नजर आ रही इंग्लैंड और भारतीय टीम विश्व कप की प्रबल दावेदार हैं. हालांकि उन्होंने इससे आगे कहा, ''छिपी रूस्तम' ऑस्ट्रेलिया और 'उलटफेर में माहिर' वेस्टइंडीज की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.' 

ENG vs SA: ...तो दक्षिण अफ्रीकी हाशिम अमला आज ही 'विराट चैलेंज' को भेद देंगे

विजेता का कयास लगाने के सवाल पर पीटरसन ने कहा, 'इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया छिपी रूस्तम है और वेस्टइंडीज उलटफेर कर सकती है.' आईसीसी विश्व कप का आगाज हो चुका है और पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. मोर्गन के साथ खेल चुके पीटरसन ने मौजूदा इंग्लैंड टीम का कायाकल्प करने के लिये मोर्गन की तारीफ की.


ENG vs SA Live Cricket Score: इंग्‍लैंड का तीसरा विकेट गिरा, रॉय के बाद जो रूट भी आउट

उन्होंने कहा, 'इयोन मोर्गन ने टीम को बदल दिया. मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि मैं उनके साथ खेल चुका हूं. हमने इस बारे में बात की है कि हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा.' उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लग रहा है. वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेल रहे हैं और उनमें नाकामी का खौफ नहीं है. उनकी नाकामी पर आलोचना नहीं की जाती.' पीटरसन ने कहा, 'लोग पहले ही कह रहे हैं कि इंग्लैंड विश्व कप जीत रहा है. यही दिक्कत है. मैं मंगलवार को ही इंग्लैंड लौटा और मैने दबाव देखा. मैं इस दबाव को झेल चुका हूं तो मैं समझ सकता हूं.' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली बोले, यह वर्ल्‍डकप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण