विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

दोहरा शतक बनाने के लिए अपनी फ़िटनेस पर काम कर रहा हूं : मुरली विजय

दोहरा शतक बनाने के लिए अपनी फ़िटनेस पर काम कर रहा हूं : मुरली विजय
टेस्ट मैच में शॉट लगाते मुरली विजय
फ़तुल्लाह टेस्ट का नतीजा चाहे जो निकले कम-से-कम शिखर धवन और मुरली विजय इस टेस्ट को अपने शतकों की वजह से जरूर याद रख सकेंगे।

शिखर धवन ने तेज़ रफ़्तार से खेलते हुए 195 गेंदों पर 173 रन बनाए, जबकि मुरली विजय ने अपने ही स्टाइल से खेलते हुए 272 गेंदों की इस पारी में एक छक्का और 12 चौके लगाए और 150 रन बनाकर आउट हुए।

मुरली विजय ने अपने 32 टेस्ट मैचों के करियर में छह शतकीय पारियां खेली हैं। 139, 167, 153, 146, 144 और 150रनों की उनकी इन छह पारियों से साफ़ है कि उनमें बड़ी पारी खेलने का माद्दा तो है, लेकिन इसे दोहरे शतक तक पहुंचाने के लिए उन्हें कुछ एक्स्ट्रा करने की भी ज़रूरत है।  

एक इंटरव्यू में मुरली विजय ने कहा कि वो दोहरे शतक को अपना लक्ष्य बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें अपनी फ़िटनेस पर ख़ास काम करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डेढ़ सौ का आंकड़ा पार करने पर उन्हें थकान होने लगती है, नमी और गर्मी का असर भी दिखाई देने लगता है। विजय कहते हैं कि वे इस पहलू पर काम कर रहे हैं और शायद जल्द ही वे दोहरा शतक लगाते नज़र आएं।

तमिलनाडु के 31 साल के मुरली विजय का मानना है कि उनके और शिखर धवन के बीच एक अच्छी केमिस्ट्री है, जिसकी वजह से दोनों को बल्लेबाज़ी में आसानी होती है।

विजय बताते हैं कि आमतौर पर ये माना जाता है कि विजय ज़्यादा गंभीर हैं और शिखर मज़ाकिया अंदाज़ में रहते हैं, लेकिन उनके मुताबिक पिच पर उल्टा होता है। विजय ज़्यादा सहज रहते हैं, जबकि शिखर बेहद गंभीर दिखाई देते हैं। वो ये भी कहते हैं कि दोनों का स्टाइल एक-दूसरे का पूरक और एक-दूसरे के लिए मददगार साबित हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com