विंडीज दौरे पर टीम इंडिया में शामिल यशस्वी जायसवाल
नई दिल्ली: मुंबई के लिए खेलने वाले युवा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम इंडिया के नए सुपरस्टार हैं. पिछले दिनों जिस अंदाज में जायसवाल ने आईपीएल में बल्लेबाजी की, वह बताता है कि आने वाली पीढ़ी किस अंदाज में क्रिकेट खेलेगी. जायसवाल ने आईपीएल में 14 मैचों में राजस्थान के लिए 48.08 के औसत और 163.61 के स्ट्रा.रेट से 625 रन बनाए, लेकिन वास्तव में आंकड़े जायसवाल की बैटिंग के बारे में पूरी बात नहीं कहते. जायसवाल पहली ही गेंद से आक्रामक अंदाज में बॉलरों पर बरसते हैं, लेकिन एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के तानों से दबाव में नहीं आएंगे.