विज्ञापन

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 में देखने को मिला टॉस और रिजल्ट का अनोखा 'खेल'

Womens Premier League 2025: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए डब्ल्यूपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस महिला टीम ने दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम को 8 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है.

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 में देखने को मिला टॉस और रिजल्ट का अनोखा 'खेल'
मुंबई इंडियंस की महिला टीम

Womens Premier League 2025: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस महिला टीम ने दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम को 8 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/7 का स्कोर बनाया, जबकि दिल्ली की टीम जवाब में 141/9 ही बना सकी. दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन 8 रन से चूक गई. यह डब्ल्यूपीएल इतिहास में उन चुनिंदा मौकों में से एक बन गया, जब 150 से कम रनों के स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया. इससे पहले यह कारनामा 2023 में गुजरात जायंट्स (147/4), 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (135/6), और यूपी वॉरियर्स (138/8) जैसी टीमों ने किया था.

दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल के तीनों संस्करणों में अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन हर बार फाइनल में हारकर उपविजेता बनकर रह गई. इस बार उनकी हार और भी निराशाजनक रही, क्योंकि यह पहला मौका था जब उन्होंने किसी एक संस्करण में लगातार दो मैच गंवाए. इस सीजन में टॉस और परिणामों का अनोखा खेल भी देखने को मिला. शुरुआती 17 मैचों में से 15 में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती, जबकि आखिरी पांच मैचों में पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी. पूरे टूर्नामेंट में 22 मैचों में टॉस जीतने वाली हर टीम ने पहले फील्डिंग चुनी. हालांकि, ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए 15 डब्ल्यूपीएल मैचों में टॉस जीतने वाली टीम 13 बार हारी, जो इस मैदान का एक दिलचस्प रिकॉर्ड बन गया.

फाइनल मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए दी. मुंबई इंडियंस टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. नेट साइवर-ब्रंट (30 रन, 28 गेंद, 4 चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला. हरमनप्रीत ने 44 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्का शामिल थे. हरमनप्रीत कौर की 66 रन की पारी ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली नेट साइवर-ब्रंट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला.

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस वूमेन ने डब्ल्यूपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया। यह डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस वूमेन टीम का दूसरा खिताब है.

यह भी पढ़ें- WPL में यह 2 ऐतिहासिक रिकॉर्ड हासिल कर नैट साइवर ब्रंट ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com