IPL 2022 का आगाज हो गया है. आईपीएल के 15वें सीजन के आगाज से पहले टॉक्यो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का बीसीसीआई (BCCI) ने सम्मान किया. बीसीसीआई की ओर से नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये के चेक दिया गया है. आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में सौरव गांगुली और जय शाह चेक देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि सीएसके और केकेआर के बीच आईपीएल 2022 का पहला मैच खेला गया है. सीएसके की कप्तानी इस बार रवींद्र जडेजा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. पहले मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IPL 2022: फैंस को नहीं भायी धोनी की "यह तस्वीर", सोशल मीडिया पर उमड़ी निराशा
A touch of class to celebrate India's #Tokyo2020 medal winners #TATAIPL pic.twitter.com/nx4oYxBK4C
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
नीरज चोपड़ा ने बनाया अपना यूट्यूब चैनल
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिससे वह अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ सकेंगे. चोपड़ा खेल और फिटनेस पर लंबे और छोटे वीडियो के मार्फत अपनी कहानियां साझा करेंगे. उनका यूट्यूब चैनल रविवार को लांच किया गया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडिल पर अपने 70 लाख प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी.
RR को चाहिए नया सोशल मीाडिया एडमिन, ऑडिशन देने पहुंचे युजवेंद्र चहल, देखकर लोटपोट हो जाएंगे - Video
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यूट्यूब के साथ मेरा खास जुड़ाव है चूंकि दुनिया भर के भालाफेंक खिलाड़ियों को मैं इस पर देखता था. मैने उनके वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा । इसके अलावा अभ्यास सत्रों के बीच मनोरंजन के लिये भी मैं यूट्यूब देखता हूं. उन्होंने कहा ,‘‘ अब मेरा अपना चैनल शुरू करने का रोमांच है । उम्मीद है कि अगली पीढी के भारतीय खिलाड़ियों की मदद कर सकूंगा. (भाषा के साथ)
VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं