खेल में कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो जब नहीं होतीं, तो फैंस को हजम नहीं होता या उन्हें वो पल बहुत ही अजीब से लगते हैं. उदाहरण के तौर पर विराट कोहली का शतक. फैंस को ऐसी आदत पड़ गयी कि अब कोहली के 40-50 रन उन्हें बिल्कुल भी नहीं भाते. और अब जब शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शनिवार को केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच जब टॉस के लिए रवींद्र जडेजा मैदान पर उतरे, तो भी फैंस को यह बात अजीब सी लेगी. और अजीब तो लगेगी ही क्योंकि सालों से तो दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस को आदत तो एमएस धोनी (MS Dhoni) की पड़ गयी थी. याद कीजिए कि जब पहले एमएस टॉस के लिए उतरते थे, तो स्टेडियम में अलग ही चित्कार उसने को मिला था फैंस. बहरहाल, जब उदघाटक मुकाबले में तस्वीर बदली को फैंस को यह अजीब लगा, तो चाहने वालों ने अपनी भावनाओं का इजहार भी सोशल मीडिया पर किया. अब यह एक ट्वीट नहीं बल्कि माही के तमाम फैंस की मनोदशा है. ये तमाम फैंस वह तस्वीर देखना चाहते थे, जिसमें धोनी टॉस के लिए मैदान पर उतरते. एमएस के चाहने वाले ऐसी तस्वीर के आदी हो गए हैं. बहरहाल, फैंस की निराशा यह बताती है कि हालात चाहे जैसे भी हों, लेकिन माही की लोकप्रियता में रत्ती भर भी कोई कमी नहीं है.
यह भी पढ़ें: इस साल स्पॉन्सरशिप रकम के साथ रिकॉर्ड बनाएगा बीसीसीआई, कभी नहीं मिली इतनी मोटी रकम
weird seeing jaddu walk out for the toss and not mahi #IPL
— ~ (@mean_hun_yawwr) March 26, 2022
देखिए कि निराशा किस स्तर की है
When you are excited for IPL 2022 bt Mahi won't be tha captain anymore : pic.twitter.com/nl9gbijnum
— SāSsy GīRl (@Humaira__khan) March 26, 2022
यह भी पढ़ें: DC और MI के बीच होगी जबरदस्त टक्कर, जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे ऋषभ पंत और रोहित
वास्तव में बहुत फैंस के दिल टूटे हैं
Excited about the match, but not seeing Mahi at the toss hurts .
— Aathira (@aathira__here) March 26, 2022
चाहने वाले माही को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं
Start the whistles
— MAHIYANK (@Mahiyank_78) March 26, 2022
Go well Mahi
pic.twitter.com/PRH9fZgNUO
VIDEO: वानखेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं