कोहली के टेस्ट कप्तान बनने के बाद से एमएस धोनी और उनके बीच अनबन की ख़बरों ने खूब सुर्ख़ियां बटोरीं, लेकिन सीरीज़ जीत के बाद दोनों की इस तस्वीर ने कई जवाब दे दिए.
यह तस्वीर ख़ुद विराट कोहली ने जीत के बाद ट्वीट की
Great Series Win. The energy at the stadium today was amazing. Thanks for the support people! #IndVNZ pic.twitter.com/sEscoQR6pD
— Virat Kohli (@imVkohli) October 29, 2016
वनडे सीरीज़ से शिखर धवन को आराम दिया गया है- लेकिन धवन लगातार मैच पर अपनी नज़र बनाए हुए थे. धवन ने सीरीज़ जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई दी और ख़ासकर अमित मिश्रा को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज़ का ख़िताब जीतने पर बधाई दी.
Massive victory. Congratulations #TeamIndia @BCCI. Cheers @MishiAmit on MoM and Series
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 29, 2016
वहीं भारतीय टीम के नए चनयकर्ता सरनदीप सिंह ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी. सरनदीप ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को शानदार बल्लेबाज़ी पर बधाई दी.
Congratulations team India fr winning the series gud batting performance by @imVkohli @ImRo45
— Singhsarandeep (@nanu21971) October 29, 2016
बीसीसीआई अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने भी टीम की जीत पर बधाई दी. ठाकुर ने टीम के खिलाड़ियों की जीत को ख़ास बताया. बोर्ड अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा कि ये जीत इस मायने में ख़ास है क्योंकि खिलाड़ी अपनी मां के नाम की जर्सी पहने मैच में खेल रहे थे.
#TeamIndia's victory is even more special this festive season & w/ mums name on their jersey! Well Done Boys! @BCCI @msdhoni
— Lt. Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 29, 2016
वहीं हरभजन सिंह ने अमित मिश्रा को लिखा, 'मेरे ख्याल से तुम्हें हमेशा अपनी मां के नाम की जर्सी पहन कर खेलना चाहिए... मां की ताक़त से तुमने 18 रन देकर 5 विकेट लिए.'
Mishi I think you should always wear ur mums name on ur jersey...see what a mothers power can do 5 for 18 @MishiAmit god bless @BCCI
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 29, 2016
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मां के नाम की जर्सी पहन कर खड़े हुए तस्वीर ट्वीट की.
Special win on a special day with blessings from a special person in your life #BackOfTheJersey #Mom @BCCI pic.twitter.com/wYg3XqloLI
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं