अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को घोषणा की ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की विजेता टीम को 16 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि दी जाएगी. ICC ने दुबई में जारी बयान में कहा कि उपविजेता टीम को विजेता टीम को मिलने वाली धनराशि (T20 World Cup Prize Money) से आधी पुरस्कार राशि मिलेगी. इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगी और यह लगभग एक महीने तक चलेगा. इसकी कुल पुरस्कार राशि 56 लाख अमेरिकी डॉलर है जिसमें से सेमीफाइनल में हारने वाली टीम में से प्रत्येक को 400,000 डॉलर मिलेंगे.
The prize money for the T20 World Cup 2022:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2022
Winners: 13,05,35,440 inr
Runner up: 6,52,64,280 inr
Semi-finalist: 3,26,20,220 inr
Super 12 wins: 32,62,022 inr
Super 12 exit: 57,08,013 inr
First round win: 32,62,022 inr
First round exit: 32,62,022 inr
सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीम में से प्रत्येक को 70,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी.
आईसीसी ने कहा, “पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप की तरह इस बार भी सुपर 12 चरण में होने वाले 30 मैचों में जीत दर्ज करने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 डॉलर मिलेंगे.”
आठ टीमों को सुपर 12 चरण में सीधे प्रवेश दिया गया है.
टीम इंडिया “इसके लिए तैयार थी”, पूर्व भारतीय सलेक्टर ने Jasprit Bumrah के चोटिल होने पर कहा
T20 World Cup Teams and Groups:
इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.
अन्य आठ टीम पहले दौर में खेलेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप A में नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, UAE और ग्रुप B में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
पहले दौर में किसी भी जीत पर 40,000 डॉलर दिए जाएंगे. इस तरह से 12 मैचों में कुल 480,000 डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी. पहले दौर में बाहर होने वाली चार टीम में से प्रत्येक को 40,000 डॉलर मिलेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.*
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं