
ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) की शानदार पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स (India Legends vs Australia Legends) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के फाइनल में जगह बनाई. मुश्किल में पड़ी इंडिया लीजेंड्स के लिए पठान ने फिनिशर की भूमिका निभाई और नाबाद 39 रन की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे. खास तौर से उन्होंने 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डिर्क नैन्स को जो छक्का लगाया, इसके बाद मैच के 19वें ओवर में तीन और छक्के लगाए. आखिरी पांच गेंदों पर जब सिर्फ एक रन की जरूरत के साथ, पठान ने ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) को मिडविकेट पर चौका लगाकर मैच का अंत किया.
इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "टीम इंडिया का शानदार प्रयास. गेंदबाजों ने कल मुश्किल परिस्थितियों में शानदार काम किया. आज की पारी के लिए नमन ओझा और इरफान पठान का विशेष उल्लेख. मजबूती से बने रहें!"
This guy never disappoints us when he's on strike
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) September 29, 2022
Well played @irfanpathan_official 🏏🤩
Keep watching #RoadSafetyWorldSeries, live now only on #ColorsCineplex, @justvoot, @CCSuperhits and @Sports18.#IndiaLegends #AustraliaLegends #RSWS2022 pic.twitter.com/DSFq37KU36
Irfan pathan still deserves to play in Team India XI
— Ayodhya karthik (@ayodhyakarthik) September 29, 2022
What a player 🔥#IndiaLegends into FINALS 👏#irfanpathan #RoadSafetyWorldSeries2022 #RoadSafetyWorldSeries @RSWorldSeries @IrfanPathan pic.twitter.com/zAek0RXk07
Super effort by Team India.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 29, 2022
Bowlers did a fantastic job in tough conditions yesterday. Special mention to @namanojha35 & @IrfanPathan for their knocks today.
Keep going strong! 🇮🇳#RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/n1HqWbYnHF
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए थे. बेन डंक (46 रन) और एलेक्स डूलन (35 रन) ने महत्वपूर्ण की पारी खेली, जबकि शेन वॉटसन और कैमरन व्हाइट ने 30-30 रन की पारी खेली.
जवाब में, विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा (Nama Ojha) ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली, और पठान ने नाबाद 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
फाइनल में इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल (Road Safety World Series Final) मैच 1 अक्टूबर को रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
* मोहम्मद सिराज लेंगे जसप्रीत बुमराह की जगह, BCCI ने टीम इंडिया में शामिल करने का किया ऐलान
* Ravindra Jadeja ने एक बार फिर Sanjay Manjrekar के लिए मजे, अपने ‘प्रिय मित्र' के लिए ये Tweet किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं