विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2013

शृंखला जीतना है बड़ी उपलब्धि : धोनी

मोहाली: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे एकदिवसीय मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की शृंखला जीतना टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है।

भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज करके शृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे शृंखला गंवाने के बाद भारत ने विषम परिस्थितियों में यह शृंखला अपने नाम की। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘कोच्चि को छोड़कर परिस्थितियां उपमहाद्वीप जैसी नहीं थी इसलिए शृंखला जीतना अच्छी उपलब्धि है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया। विशेषकर नई गेंद से हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। हमने उन्हें तेज शुरुआत नहीं करने दी। हमारे नए गेंद के दोनों गेंदबाज (भुवनेश्वर प्रसाद और शमी अहमद) नए हैं और समय के साथ उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।’

भारतीय गेंदबाज डेथ ओवरों में फिर से रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे लेकिन धोनी ने कहा कि चार क्षेत्ररक्षकों को ही 30 गज के घेरे के बाहर रखने के नए नियम के कारण ऐसा होना लाजिमी है। उन्होंने कहा, ‘हमने आखिरी दस ओवर में 100 रन लुटाए लेकिन नए नियमों के कारण ऐसा होता रहेगा।’

रोहित शर्मा ने मौके का फायदा उठाया और सलामी बल्लेबाज के रूप में अर्द्धशतक जमाया। धोनी ने उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि रोहित शानदार क्रिकेटर है और उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उसका पुल शॉट लाजवाब है और अर्द्धशतक पूरा करने के बाद उसने बड़ा स्कोर बनाया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
शृंखला जीतना है बड़ी उपलब्धि : धोनी
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com