विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

हारने का दुख लेकिन हम वापसी करेंगे : संजू सैमसन

शारजहां:

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका अर्धशतक बेकार गया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का कहना है कि वह इससे उबरकर आगामी मैचों में अच्छे फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।

सैमसन ने 52 रन बनाए, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 89 रन की पारी खेलकर पंजाब को 193 रन का लक्ष्य दिला दिया।

सैमसन ने आईपीएल की वेबसाइट से कहा, विकेट बल्लेबाजों का मददगार था और 190 रन बनाने के बाद भी मुकाबला बराबरी का था। यह पंजाब का दिन था जब सब कुछ उनके अनुकूल रहा। उन्होंने कहा, मुझे हमेशा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने में मजा आता है और मुझे खुशी है कि मैं टीम को अच्छा स्कोर दे सका, लेकिन इतना अच्छा खेलने के बाद भी हारकर दुख होता है। उन्होंने कहा, इस साल मैं ज्यादा से ज्यादा मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाना चाहता हूं। मैं अपनी रणनीति के अनुरूप खेलूंगा, जो अभी तक मुझे कामयाबी दिलाती आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किंग्स इलेवन पंजाब, संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल, Kings XI Punjab, Rajasthan Royals, IPL 2014