
हैदराबाद टेस्ट के अंतिम दिन अश्विन और जडेजा पर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होगा (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस मैच में अश्विन ने अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे किए
कहा-दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अच्छी लय में हूं
टेस्ट में जीत के लिए भारत को कल हासिल करने हैं सात विकेट
मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर बांग्लादेश की दूसरी पारी का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन था और शाकिब अल हसन व मेहमूदुल्लाह क्रीज पर हैं. अश्विन ने माना कि मैच के लिहाज से सोमवार का दिन रोमांचक होगा. उन्होंने कहा कि हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम का विकेट स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद नहीं कर रहा है और सुबह के सत्र में हमें काफी धैर्य के साथ गेंदबाजी करनी होगी और विपक्षी बल्लेबाजों को गलती के लिए मजबूर करना होगा.
अश्विन ने आज टेस्ट क्रिकेट के अपने 45वें मैच में 250 विकेट पूरे किए. उनसे पहले, सबसे कम टेस्ट में 250 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड लिली (48 टेस्ट)के नाम पर था. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 250 विकेट तक पहुंचने के लिए 49 टेस्ट लगे थे जबकि इसी टीम ने एलन डोनाल्ड ने 50 टेस्ट में 250 विकेट के आंकड़े को छुआ था. पाकिस्तान के वकार यूनुस और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधन ने 51 टेस्ट मैचों में 250 का आंकड़ा छुआ था. गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में इस समय सर्वाधिक विकेट मुरलीधरन के ही नाम पर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsबांग्लादेश, हैदराबाद टेस्ट, रविचंद्रन अश्विन, 250 विकेट, स्पिनर, INDvsBAN, Hyderabad Test, R. Ashwin, Ravichandran Ashwin, 250 Wickets, Spinner