
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट (WI vs IND 1st Test) के शुरुआती दिन दो बड़े रिकॉर्ड अपनी छोली में डाले. ऐसा कारनामे, जिसे मिटाने के लिए किसी अगले भारतीय बॉलर के पसीने छूट जाएंगे. पहले अश्विन ने बोल्ड करने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छूटा, तो वहीं इस ऑफ स्पिनर ने वह सुपर से ऊपर रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल लिया, जो पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं ही कर सका. दरअसल अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर अपने शानदार टेस्ट करियर में पिता और पुत्र दोनों के विकेट लेने का दुर्लभ गौरव हासिल किया. अश्विन ने 2011 में नयी दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने इस मैच में तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था. बारह साल पहले हुए उस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने सीनियर चंद्रपॉल को पगबाधा किया था.
SPECIAL STORIES:
WI vs IND, 1st Test: "स्पेशल सेंचुरी" से अश्विन कुछ ही कदम दूर, कुंबले को पछाड़ कर बने बॉलर नंबर-1
WI vs IND, 1st Test: जायसवाल ने सचिन को पीछे छोड़ा, करियर के आगाज के साथ ही बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड
इस मैच से पहले टेस्ट में 474 विकेट लेने वाले अश्विन ने बुधवार को युवा बल्लेबाज तेगनारायण को अपनी फिरकी में फंसा कर बोल्ड किया. इस कारनामे के बाद वह अपने करियर के दौरान पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले विश्व क्रिकेट के केवल पांचवें गेंदबाज बन गए.
इस सूची में शामिल पांच गेंदबाजों में से तीन ने शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट किया है. अश्विन से पहले पिता-पुत्र की इस जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने आउट किया है. मतलब क्रिकेट इतिहास में पांच बार हुए इस कारनामे में तीन बार गेंदबाजों ने शिवनाराय और उनके बेट तेजनारायण को ही आउट किया, जो अपने आप में बहुत ही स्पेशल बात है. इनके अलावा यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य दो गेंदबाज इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम और पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम हैं.इन दोनों दिग्गजों ने ही न्यूजीलैंड के पिता पुत्र की जोड़ी लांस और क्रिस केर्यन्स को आउट किया था,
--- ये भी पढ़ें ---
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं