विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन ने मौसी की शादी में पहने ऐसे कपड़े, फैन्स कर रहे देसी लुक की तारीफ

आराध्या के देसी लुक पर रिएक्शन देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "संस्कार अच्छे दिए हैं ऐश्वर्या ने बेटी को, और कपड़े भी." एक ने वीडियो में 'नॉन सेलेब' आराध्या के बर्ताव की तारीफ की.

ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन ने मौसी की शादी में पहने ऐसे कपड़े, फैन्स कर रहे देसी लुक की तारीफ
आराध्या का देसी लुक फैन्स को आया पसंद
Social Media
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने अलगाव और तलाक की अफवाहों का मुकाबला करने का सबसे अच्छा अपनाया. दोनों चुप रहे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहे. एक्टर कपल हाल ही में पुणे में ऐश्वर्या के चचेरे भाई की शादी में शामिल हुआ जिससे तलाक की अफवाहों पर एक बार फिर ब्रेक लग गया. शादी में उनकी बेटी आराध्या भी शामिल हुईं जो एक नए देसी लुक में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थीं.

आराध्या बच्चन देसी लुक में पोज देती आईं नजर

पैपराजी पेज और ऐश्वर्या के फैन अकाउंट के शेयर किए गए शादी के जश्न के वीडियो में आराध्या को एक चमकदार सफेद लहंगा पहने देखा जा सकता है, जिसमें वह अपने मम्मी-पापा और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ मंच पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. आराध्या ने अपने देसी लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पेयर किया. ऐश्वर्या हरे रंग के अनारकली सूट में उनके बगल में खड़ी थीं जबकि अभिषेक तस्वीर के लिए उनके पीछे खड़े थे. उन्होंने इस मौके पर हल्के पीच रंग का इंडो-वेस्टर्न सूट पहना था.

तीनों के अपने परिवार के सदस्यों के साथ पोज देते हुए वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया: "ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ फैमिली फंगशन में नजर आए." ऐश्वर्या और उनका परिवार हाल ही में अपनी चचेरी बहन शोलका शेट्टी के भाई की शादी में शामिल होने के लिए पुणे में थे.

आराध्या के देसी लुक पर रिएक्शन देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "संस्कार अच्छे दिए हैं ऐश्वर्या ने बेटी को, और कपड़े भी." एक ने वीडियो में 'नॉन सेलेब' आराध्या के बर्ताव की तारीफ की. इससे पहले, ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के जश्न में शामिल होने की तस्वीरें रेडिट पर सामने आई थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com