IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

Virat Kohli Test Record vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli Test Records) से उनके फैंस को बड़ी पारियों की उम्मीद है. साथ ही विराट का बल्ला चला तो वो इस दौरे पर कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं,

IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

Virat Kohli Test Records

Virat Kohli Test Record vs West Indies: टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दो टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरुआत करेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli Test Records) से उनके फैंस को बड़ी पारियों की उम्मीद है. साथ ही विराट का बल्ला चला तो वो इस दौरे पर कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं, जिसमे एक अनोखा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज होने जा रहा है जिसके बाद विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर के साथ इस खास क्लब में शामिल हो जायेंगे.

कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेशी जमीन पर खेलते हुए पिता-पुत्र की जोड़ी का सामना करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज दौरे पर शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarayan Chandrapaul) का सामने किया था, जिसके बाद अब कोहली चंद्रपॉल के बेटे का सामना कर सकते हैं. तेजनारायण चंद्रपॉल (Tejnarayan Chandrapaul) को वेस्टइंडीज़ टीम में शामिल किया गया है और उम्मीद हैं की वो पहला टेस्ट खेलेंगे. इससे पहले टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन (Sachin Tendulkar) पिता-पुत्र की जोड़ी ज्योफ मार्श और साल 2010-2011 में बेटे शॉन मार्श के खिलाफ खेले थे.    

चंद्रपॉल के बेटे शिवनारायण चंद्रपॉल को टीम के भविष्य के तौर पर देखा जाता है. अब तक 7 टेस्ट मैच खेल चुके शिवनारायण चंद्रपॉल ने 45.30 के औसत से 453 रन बनाये हैं. वहीं पिता शिवनारायण चंद्रपॉल ने 164 मुलाबलों में 11867 रन और वनडे में 8778 रन बनाये हैं.


--- ये भी पढ़ें ---

* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* देखिये, जब पत्रकारों से रहाणे की बातचीत को सुनकर रोहित शर्मा हुए लोट-पोट, "मैं अभी भी युवा हूं यार"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com