West Indies vs India 1st ODI: भारत के खिलाफ आज से शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से पहले मेजबानों के लिए मुकाबले से पहले बड़ी निराशाजनक खबर आयी, जब उसके ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder is found covid positive) कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. और इस वजह से वह पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह विंडीज मैनेजमेंट ने रोमारियो शैफर्ड को फाइनल इलेवन का हिस्सा बनाया है.
सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि जेसन होल्डर इस इलेवन का हिस्सा होंगे क्योंकि जेसन ने विंडीज टीम में वापसी की थी और उन्होंने हालिया समय में बहुत ही उत्साह के साथ ट्रेनिं में हिस्सा लिया, लेकिन टॉस के दौरान कप्तान निकोलस ने बताया कि जेसन कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. और इस खबर के बाद भारतीय फैंस अपने खिलाड़ियों को लेकर थोड़ा चिंतित हो गए हैं. बहरहाल, यह साफ नहीं है कि जेसन होल्डर एक दिन बाद खेले जाने वाले दूसरे वनडे में खेल पाएंगे या नहीं. लेकिन अब जब वह पहले मैच से बाहर हैं, तो साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण अपने आप में संपूर्ण है. बहरहाल, अब कुछ सवाल जरूर खड़े हो गए हैं
यह भी पढ़ें:
* ऑस्ट्रेलिया जाएंगे IPL ये दो भारतीय सितारे, CSK और Delhi Capitals के लिए कर चुके हैं कमाल
* बाबर आजम एंड कंपनी ने Beach में जमकर की मौज-मस्ती, वॉलीबॉल खेलकर किया रिलैक्स, देखें VIDEO
#BreakingNews
— SportsTiger (@sportstigerapp) July 22, 2022
Jason Holder misses first ODI vs India as he tests positive for Covid-19
: ICC#JasonHolder #WIvsIND #Cricket pic.twitter.com/IBL4DFQj8A
क्या बाकी मैचों में खेलेंगे होल्डर?
जेसन होल्डर को लेकर स्थिति विंडीज बोर्ड ने पूरी तरह से साफ नहीं की है.फिलहाल इतना ही पता चला है कि होल्डर कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. जाहिर है कि अगर किसी खिलाड़ी को कोविड-19 हो गया है, तो यह भी एकदम साफ है कि एकदम से करीब 48 घंटे में उसका सही होना तो बहुत ही मुश्किल है. वहीं, कोविड को लेकर अपने नियम भी हैं. ऐस में कम से कम दूसरे वनडे में तो होल्डर का खेलना खासा मुश्किल ही दिखायी पड़ रहा है.
भारतीयों को नहीं होना होगा लापरवाह
जेसन होल्डर के संक्रमित निकलने के बाद करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के बीच अपने खिलाड़ियों को लेकर खासी चिंता है. निश्चित ही, मैनेजमेंट अपनी ओर से तमाम पहलुओं का ध्यान रखना होगा, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को लापरवाही से कोसों दूर रहना होगा. पिछले दोनों में कई मौकों पर ऐसी तस्वीरें आयीं, जब खिलाड़ी कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते दिखायी नहीं पड़े. प्रशंसकों ने कुछ दिन पहले ही तब भी सवाल किया था, जब ऋषभ पंत इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते पाए गए थे, लेकिन उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था. जाहिर है कि जब भारत टी-20 विश्व कप की ओर बढ़ रहा है, तो सभी खिलाड़ियों को कोविड गाइडलाइन और मास्क को लेकर सतर्क रहना होगा और बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी होगी.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं