आखिर क्यों इशांत और कप्तानी पर कोई जवाब नहीं देना चाहते विराट कोहली?

आखिर क्यों इशांत और कप्तानी पर कोई जवाब नहीं देना चाहते विराट कोहली?

विराट कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी नई आक्रामकता के कारण मैदान पर कुछ झड़पें हुईं और खिलाड़ियों को आलोचना सहनी पड़ी, लेकिन टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को इस रवैये को लेकर मचे होहल्ले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ इशांत शर्मा को हाल में श्रीलंका के खिलाफ हुई श्रृंखला के दौरान अपने आक्रामक व्यवहार के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ा।

पूर्व क्रिकेटरों बिशन सिंह बेदी और संजय मांजरेकर ने उनके मैदानी व्यवहार की कड़ी आलोचना की। कोहली से पूछा गया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को इशांत की अनुपस्थिति से कितना नुकसान होगा, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे रहा हूं। पहले क्या हुआ, आगे क्या होने जा रहा है, कप्तान या फिर कोच किसी भी मसले पर मैं कुछ नहीं कहूंगा।’’

कोहली से यह पूछा भी नहीं गया था कि भारत का अगला संभावित कोच कौन हो सकता है, लेकिन उन्होंने खुद ही जोड़ दिया कि वह इससे जुड़े सवाल का जवाब नहीं देंगे। विराट लगातार कहते रहे हैं कि टीम के मेंटर के रूप में रवि शास्त्री उनकी पहली पसंद रहेंगे। कोहली से जब किसी ने पूछा कि क्या कप्तान बनने से वह एक खिलाड़ी के रूप में निखरे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा सवाल है लेकिन यह भी कप्तानी से जुड़ा हुआ है।’’

कोहली ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि कई बार ‘दिल्ली का अंदाज’ उनके काम आया। उन्होंने कहा, ‘‘हां आप कह सकते हो कि जब मैं खेल रहा होता हूं तो दिल्ली का अंदाज मददगार होता है। लेकिन यदि आप दिल्ली के ठेठ लड़के के बारे में बात कर रहे हैं तो मैं अपने बारे में बात कर सकता हूं। मैं चीजों को सही करने की कोशिश करता हूं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि ‘कड़ी मेहनत और खुद पर विश्वास’ उनकी सफलता की कुंजी है। कोहली ने इस अवसर पर अपनी महिला मित्र और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रति अपनी वचनबद्धता पर भी बात की। उन्होंने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘‘मैं वचनबद्ध आदमी हूं।’’