विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

आईपीएल पर सवालों से क्यों बचते दिखे राजीव शुक्ला

आईपीएल पर सवालों से क्यों बचते दिखे राजीव शुक्ला
कानपुर: आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जो आईपीएल में गंदगी की बात कही थी , वह ललित मोदी के समय की गंदगी के बारे में थी । इसके आगे उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया ।

शुक्ला शुक्रवार को अक्टूबर में ग्रीन पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर आए थे ।

पत्रकारों ने जब उनसे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आईपीएल में व्याप्त भ्रष्टाचार और गंदगी के बारे में टिप्पणी के बारे में सवाल किया तो वह इस सवाल से बचते नजर आए और यह कह कर चले गए कि ‘राहुल गांधी का आईपीएल की गंदगी का मतलब ललित मोदी के समय में फैली हुई गंदगी से था, इसका और कोई मतलब न निकाला जाए ।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव शुक्ला, आईपीएल कमिश्नर, राहुल गांधी, आईपीएल, आईपीएल में गंदगी, ललित मोदी, ग्रीन पार्क स्टेडियम, Rajeev Shukla, Rahul Gandhi, IPL, Lalit Modi, Green Park Stadium
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com