
महेंद्र सिंह धोनी के प्रोफाइल में गंभीर चूक करने वाला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)एक बार फिर क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. दौरे में विराट की पत्नी बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा भी उनके साथ हैं. टीम इंडिया के सम्मान में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने डिनर आयोजित किया था, इसमें विराट सहित टीम के सदस्यों के साथ अनुष्का की मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हेंडल से कार्यक्रम का फोटो पोस्ट किया है, उसमें अनुष्का भी टीम के सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं. बीसीसीआई की ओर से टीम के सदस्यों के साथ अनुष्का का फोटो पोस्ट किया जाना कई क्रिकेटप्रेमियों को पसंद नहीं आया, उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया जताई.
MS धोनी के प्रोफाइल में गंभीर चूक कर हंसी का पात्र बना BCCI, फैंस ने यूं ली चुटकी..
#TeamIndia members at the High Commission of India in London. pic.twitter.com/tUhaGkSQfe
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
कई फैंस ने इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का को खास तवज्जो देने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि टीम के आधिकारिक कार्यक्रम को अनुष्का को मौजूद रहने की इजाजत आखिर क्यों दी गई. कई लोगों का मानना था कि टीम के साथ अनुष्का का फोटो पोस्ट करने से बीसीसीआई की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगा है.(कुछ प्रतिक्रियाएं)
महेंद्र सिंह धोनी ने किया खुलासा, इस कारण ब्रिस्टल वनडे के बाद अंपायर से ली बॉल
Why @BCCI allows someones wife at official tour.... Please confirm Is your team mens are at work or on honeymoon
— Nishant (@NishNishantkr) August 7, 2018
Why is Anushka here lmao?
— Od (@odshek) August 8, 2018
She is at the center while the vice captain is at the end lol whatta joke
why is anushka sharma there? she's not a part of team india. this isn't acceptable
— Kate and Kate's dirty sister (@FutbolML) August 7, 2018
@bcci has lost the little credibility it had after posting this picture!
— Ruchi Pradhan (@RuchiLee) August 7, 2018
Omg...when Anushka Sharma started playing for indian team??
— Vani (@Vani66100016) August 7, 2018
She looks odd one out..
— Vani (@Vani66100016) August 7, 2018
Sir, The problem here is that bcci has banned family members after the test series started. Why special privileges to someone?
— Suyash Swaroop (@sscomp32) August 8, 2018
गौरतलब है कि बर्मिंघम में सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया और विराट कोहली का उत्साह बढ़ाने के लिए अनुष्का दर्शकदीर्घा में मौजूद थीं. पहले टेस्ट में 31 रन से मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है और लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उस पर हिसाब बराबर करने का दबाव होगा.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियर में विराट कोहली
गौरतलब है कि पिछले माह भी बीसीसीआई को क्रिकेटफैंस की तीखी प्रतिक्रिया का शिकार करना पड़ा था. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्लेयर प्रोफाइल पेज में माही को टीम का कप्तान दिखाया गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया था.लोगों ने बीसीसीआई की इस चूक को लेकर जमकर चुटकी ली थी. एक यूजर ने लिखा था, 'बीसीसीआई, अब मुझसे यह नहीं कहिए कि धोनी से उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया या उनके फैन यह कर रहे हैं.' एक अन्य क्रिकेटप्रेमी ने लिखा था, 'वे (धोनी) दो वर्ष पहले कप्तानी छोड़ चुके हैं लेकिन बीसीसीआई को अभी भी लगता है कि वे टीम इंडिया के कप्तान हैं. अन्य सभी अस्थायी (टेंपरेरी) कप्तान है और कैप्टन कूल टीम के स्थायी कप्तान हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं