
टी-20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूज़ीलैंड के सबसे भरोसेमंद या यूं कहें कि जिस बल्लेबाज़ से कीवी टीम को सबसे ज़्यादा उम्मीदें थी, वही महत्वपूर्ण मुकाबले में नहीं चल पाया और 4 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए. और वो बल्लेबाज़ हैं फिन एलन, जिन्होंने सुपर 12 के पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 गेंद में 42 रन की आतिशी पारी खेलकर अपना जलवा दिखाया था. जहां इस मैच से पहले एलन से एक मैच जिताऊ पारी की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन इस मुकाबले में जब न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और कीवी ओपनर बैटिंग के लिए आए तो पहले ही ओवर में स्टार पाकिस्तानी बोलर शाहीन अफरीदी ने उन्हें अपना शिकार बनाया और न्यूज़ीलैंड को तगड़ा झटका दिया.
यहां देखें LIVE SCORECARD
जानें किस टीम के जीतने के हैं ज्यादा प्रतिशत? यहां क्लिक करें
आपको बता दें फिन एलन को न्यूज़ीलैंड का सबसे बड़ा मैच विनर कहा जा रहा था.
Shaheen Shah Afridi strikes, he gets the danger-man Allen for 4.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 9, 2022
First ball: FOUR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 9, 2022
Second ball: LBW given, review successful
Third ball: LBW given, review unsuccessful
Box-office stuff so far, Shaheen Shah Afridi gets Finn Allen #NZvPAK #T20WorldCup
फिन एलन की अगर हम बात करें तो इस टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज़ ने 4 मैचों में 87 रन ही बनाए हैं लेकिन जिस तरह की पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी उसे देखते हुए सभी को ये लग रहा था कि ये बल्लेबाज़ आज के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की तरफ से एक्स फैक्टर साबित होगा लेकिन जब शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में फिन एलन को आउट किया तो लगा तो न्यूज़ीलैंड की टीम को भी एक बार के लिए यकीन नहीं हुआ होगा कि उनका सबसे बड़ा मैच विनर आउट हो चुका है. इस विश्व कप में एलन ने 5 मैचों में क्रमश: 42, 0, 9, 32 और 4 के स्कोर बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं