विज्ञापन
This Article is From May 08, 2023

"आप कौन हैं ये ज़रूरी नहीं है..." रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में IPL ट्रॉफी जीती है. हालांकि, पिछला सीज़न मुंबई के लिए कुछ खांस नहीं रहा और टीम 14 मैचों में केवल चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही.

"आप कौन हैं ये ज़रूरी नहीं है..." रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान
नई दिल्ली:

Ravi Shastri On Rohit Sharma: भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना ​​​​है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का वर्कलोड पिछले कुछ सालों में "दोगुना" हो गया है. जिसका असर उनकी बैटिंग पर भी पड़ा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में रोहित सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने मुंबई को पांच खिताब दिलाए हैं. मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में IPL ट्रॉफी जीती है. हालांकि, पिछला सीज़न मुंबई के लिए कुछ खांस नहीं रहा और टीम 14 मैचों में केवल चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही. इस सीज़न में भी मुंबई को अपने पहले दो मैचों में हार मिली. वे अब अंकतालिका में छठे स्थान पर हैं. शास्त्री ने माना कि बल्ले से फॉर्म में नहीं होने का असर रोहित की कप्तानी पर भी पड़ा है.

IPL 2023 सीजन MI के कप्तान रोहित के लिए अच्छा नहीं चल रहा है क्योंकि दस मैचों में उन्होंने 18.39 की औसत से 184 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 126.89 है. इसमें दो डक भी शामिल हैं.

"ये वो जगह है जहां, एक कप्तान के रूप में, ये अधिक महत्वपूर्ण है कि आपका प्रदर्शन सामने आए. "दो या तीन साल पहले आपके पास जो टीम थी, वो अब नहीं हैं. एक कप्तान के रूप में चुनौतियां ऐसे में आपके लिए दोगुनी हो जाती हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com