विज्ञापन
This Article is From May 26, 2024

IPL 2024 Final KKR vs SRH: फाइनल में चेन्नई की पिच क्या असर दिखाएगी, संभावित XI, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

IPL Final 2024 KKR vs SRH: केकेआर और हैदराबाद के बीच फाइनल मैच खेला जाने वाला है. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

IPL 2024 Final KKR vs SRH: फाइनल में चेन्नई की पिच क्या असर दिखाएगी, संभावित XI, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ
IPL 2024 Final | Kolkata v Hyderabad, Preview

IPL Final KRK vs SRH Match Prediction: आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर और हैदराबाद (KKR vs SRH FInal) की टीम आमने-सामने होगी. केकेआर की टीम दो बार खिताब जीत चुकी है तो वहीं हैदराबाद की टीम एक बार खिताब जीतने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैदान पर क्वालीफायर दो मैच खेले गए थे जिसमें हैदराबाद ने बाजी मारी थी. अब केकेआर और हैदराबाद एक दूसरे के खिलाफ जीत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार परफॉर्मेंस किया है. ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. आजके मैच में ओस की भूमिका भी अहम हो सकती है. आजके मैच में दोनों टीमों के पास स्पिनर्स हैं जो मैच को पलट सकते हैं .वहीं, आज दो महंगे खिलाडियों की जंग भी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़े-  मैक्सवेल, ग्रीन, दयाल का कटेगा पत्ता! RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

ये भी पढ़े-   KKR vs SRH, IPL 2024 Final : आईपीएल फाइनल में किसका चलेगा सिक्का, किस टीम का पलड़ा है भारी, कौन होगा X Factor, जानें सबकुछ

ये भी पढ़े-  फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन सी टीम बनेगी चैंपियन, जानें

पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा था तो वहीं, स्टार्क को केकेआर ने 25 करोड़ दिए थे. ऐसे में आज की जो जंग है वो पैसों की भी जंग है. आज केकेआर कप्तान के सामने एक ऐसे कप्तान होंगे जिन्होंने अपनी कप्तानी में कई कमाल किए हैं. ऐसे में देखना होगा इस अहम मैच में किस टीम के कप्तान की रणनीति और चाल सही रहती है 

IPL में कोलकाता बनाम हैदराबाद (KKR vs SRH, Head to Head in IPL: Records, Stats, Results)

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 27 मैच खेले गए हैं जिसमें 18 मैच में केकेआर को जीत मिली है तो वहीं, 9 मैच हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है. पिछले 5 मैचों में केकेआर ने हैदराबाद पर दबदबा बनाए रखा है. पिछले 5 मैचों के परिणाम की बात करें तो 4 मैच केकेआर ने जीते हैं तो वहीं एक मैच हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए हैं जिसमें केकेआर ने बाजी मारी है. 

KKR Probable XI:

सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती 

इम्पैक्ट प्लेयर: : अनुकूल रॉय/नीतीश राणा

SRH Probable XI:

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन 

इम्पैक्ट प्लेयर: शाहबाज़ अहमद/उमरान मलिक]

पिच रिपोर्ट IPL 2024 | MA Chidambaram Stadium, Chennai 

दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच  चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर स्पिनर्स अपना कमाल दिखाते हैं. क्वालीफायर दो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. अब फाइनल में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की कैसी होगी, इसपर नजर डालते है. दरअसल, चेन्नई में कल बारिश भी हुई थी. वहीं, इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता है. पिच थोड़ी धीमी भी रहती है. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच नहीं होते हैं. आईपीएल के इतिहास में इस मैदान पर कुल 84 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 49 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 मैचों में जीत मिली है. IPL में पहली पारी का औसत स्कोर चेन्नई में 164 रन रहा है. 

IPL 2024 Final KKR vs SRH  -: मौसम Update (Ahmedabad)

चेन्नई में यह फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है.  ऐसे में आज वहां मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में जानते हैं. मौसन विभाग के अनुसार चेन्नई में शाम को बादल छाए रहेंगे. तापमान 34 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है. accuweather के रिपोर्ट के अनुसार, शाम 7 बजे ह्यूमिडिटी 61 प्रतिशत से बढ़कर रात 11 बजे 68 प्रतिशत हो जाएगी. दिन में बारिश की संभावना  4% जताई गई है. वहीं, रात में बारिश की संभावना नहीं है. उम्मीद यही है कि मौसम इस मैच को पूरा होने दे और फैन्स इस मैच का भरपूर लुत्फ उठा पाएं. 

मैच प्रेडिक्शन (IPL FINAL Match Prediction)

आजके फाइनल मैच में केकेआर के लिए जीत का प्रतिशत ज्यादा है. दरअसल, टीम के पास स्पिनर्स और अच्छे तेज गेंदबाज के अलावा बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं. वहीं, हैदराबाद के लिए यदि ओपनिंग जोड़ी रन नहीं बना पाती है तो फिर SRH को मुश्किल हो जाता है. केकेआर 60 फीसदी और हैदराबाद 40 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ मैदान पर उतरेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com