भारतीय क्रिकेट में मिताली राज (Mithali Raj) का नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से टीम में टिकीं और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने करियर एक और ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. मिताली की हालिया उपलब्धि यह है कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 22 साल पूरे कर लिए हैं. मिताली ने 26 जून साल 1999 को आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था. तब वह सिर्फ 16 साल की थीं और तब से लेकर आज तक मिताली की यात्रा अनवरत जारी है.
Half-century for Mithali Raj.
— Women's CricZone (@WomensCricZone) June 27, 2021
IND - 149/5 (41.3)#ENGvIND pic.twitter.com/A3csPOl1AO
रिकॉर्ड की खास बात यह है कि अवधि के लिहाज से कोई भी उनके आस-पास भी नहीं फटक सका है. जब इस मामले में उनकी तुलना पुरुष क्रिकेटरों से होती है, सो सचिन तेंदुलकर की इकलौते ऐसे दिग्गज हैं, जो उनका मुकाबला करते दिखते हैं. और 22 साल गुजर जाने के बावजूद भी मिताली के बल्ले की भूख अभी शांत नहीं हुयी है. एक दिन पहले इंग्लैंड के हाथों मिली हार में मिताली ने 108 गेंदों पर 7 चौकों से 72 रन की पारी खेली.
भारत इस मुकाबले में 8 विकेट से हार गया, लेकिन इस मैच में उसके लिए कुछ पॉजिटिव भी आए. पहला सकारात्मक तो यह रहा कि मिताली ने अंतरराष्ट्रीय करियर के 22 साल पूरे कर लिए. दूसरा शैफाली वर्मा 17 साल की उम्र में करियर का आगाज कर सबसे कम उम्र में वनडे खेलने वाली खिलाड़ी बनीं.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं