बात करते हैं वनडे में 'सुपरफास्ट रिकॉर्ड' की. इन रिकॉर्डों पर मुहर लगाई ऐसे बल्लेबाज ने, जिसे क्रिकेट पंडित और मीडिया वनडे का बल्लेबाज मानते हए भी झिझकते हैं!! और यह बल्लेबाज हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला (#HashimAmla). ऐसे रिकॉर्ड, जिनके बारे में सवाल स्वभाविक तौर पर बनता है कि कौन होगा वह बल्लेबाज, जो हाशिम अमला के रिकॉर्ड तोड़ेगा. ये रिकॉर्ड कितने सुपरफास्ट हैं, आप इससे समझ सकते हैं कि भारतीय रनमशीन विराट कोहली (#ViratKohli) भी अपना पूरा जोर लगाने के बावजूद हाशिम अमला के इन रिकॉर्डों को नहीं तोड़ सके. और यह पहलू हाशिम अमला के बारे में बताने और समझाने को काफी है!
और ये रिकॉर्ड हैं वनडे में सबसे तेज हजारी रन बनने के रिकॉर्ड की. और इनमें शुरुआती कई हजार रन सबसे तेज गति से बनाने के मामले में हाशिम अमला ने अपने नाम का झंडा लगा दिया है, चलिए हम आपको बताते हैं कि हाशिम की शुरुआत 'किस हजार' से शुरू होती हैं और 'किस हजार' पर खत्म होती है. और यह शुरुआत शुरुआती एक हजार को छोड़कर सबसे तेज दो हजार से शुरू हो जाती है. जानिए कि दुनिया में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज टॉप थ्री बल्लेबाज कौन हैं
नाम..........................मैच.....................पारी
हाशिम अमला 41 40
जहीर अब्बास 45 45
केविन पीटरसन 51 45
सबसे तेज 3000 रन
नाम..........................मैच.........................पारी
हाशिम अमला 59 57
साई होप 72 67
बाबर आजम 70 68
सबसे तेज 4000 रन
नाम..........................मैच.........................पारी
हाशिम अमला 84 81
विव रिचर्ड्स 96 88
जो रूट 97 91
सबसे तेज 5000 रन
नाम..........................मैच.........................पारी
हाशिम अमला 104 101
विव रिचर्ड्स 126 114
विराट कोहली 120 114
सबसे तेज 6000 रन
नाम..........................मैच.........................पारी
हाशिम अमला 126 123
विराट कोहली 144 136
केन विलियमसन 146 139
तो देखा आपने सबसे तेज दो हजार से लेकर सबसे तेज छह हजार वनडे रनों पर हाशिम अमला ने अपना नाम लिखा है, लेकिन फिर भी मीडिया में अमला को वह श्रेय नहींं मिला जो मिलना चाहिए था. वीरेंद्र सहवाग जैसे आतिशी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर सके, लेकिन अमला ने निरंतरता के साथ इस काम को बखूबी अंजाम दिया है. और यह भी पूरी तरह से साफ है जो भी बल्लेबाज इन रिकॉर्डों को मिटाएगा, वह बहुत ही स्पेशल होगा.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं