विज्ञापन

Liam Dawson: आखिर कौन है लियाम डॉसन? 8 साल बाद टीम में हुई वापसी, करुण नायर से है खास कनेक्शन

Liam Dawson Return in England Squad: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए स्पिनर शोएब बशीर की जगह टीम में लियाम डॉसन को शामिल किया है. लियाम डॉसन का करुण नायर से खास नाता है और वो उन्हीं की तरह 8 साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.

Liam Dawson: आखिर कौन है लियाम डॉसन? 8 साल बाद टीम में हुई वापसी, करुण नायर से है खास कनेक्शन
Liam Dawson: आखिर कौन है लियाम डॉसन?
  • इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डासन को शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया है.
  • 1 मार्च 1990 को विल्टशायर के स्विंडन में जन्में लियाम डॉसन धीमे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
  • डॉसन ने उस टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था. डॉसन ने इस मैच में 66 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Who is Liam Dawson: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ 22 रनों से जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड ने बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डासन को शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया है. लियाम डासन भारत के खिलाफ 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा होंगे. उनकी 8 साल बाद टीम में वापसी हुई है. तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान बशीर अपनी ही गेंद पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.  चोट के बावजूद बशीर ने भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी की और मोहम्मद सिराज को आउट करके अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाने में मदद की. 

कौन है लियाम डॉसन

1 मार्च 1990 को विल्टशायर के स्विंडन में जन्में  लियाम डॉसन धीमे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.  लियाम डॉसन को घरेलू स्तर पर प्रदर्शन का इनाम मिला था और उन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. जबकि उसी साल उन्होंने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. 

इंग्लैंड के पूर्व अंडर-19 कप्तान डॉसन ने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाकर सबको चौंका दिया था. तब वह हैम्पशायर के लिए शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. वह शुरू में एक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थे, बाएं हाथ से स्पिन कर सकता था, लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा, उन्हें अपनी बल्लेबाजी की तुलना में अपनी गेंदबाजी के लिए अधिक जाना जाने लगे.

Latest and Breaking News on NDTV

2011 में जिम्बाब्वे में माउंटेनियर के लिए अपने डेब्यू पर डॉसन ने 51 रन देकर 7 विकेट लिए और अगली गर्मियों में, इंग्लैंड में, 40 ओवर के मैच और एक टी20 में केविन पीटरसन को दो गोल्डन डक पर आउट करके सुर्खियां बटोरीं. उस साल उन्होंने टी20 प्रतियोगिता में हैम्पशायर की खिताबी जीत में 24.22 की औसत से नौ विकेट लिए. जबकि अगले साल उन्होंने 21.30 की औसत से 13 विकेट लिए. हालांकि इस बार वे केवल सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाए.

डॉसन ने 2013 में पहली बार 1000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन बनाए. 2016 में इंग्लैंड ने टी20 और वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि शुरुआत में उन्हें बांग्लादेश और भारत के टेस्ट दौरों के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था, उन्होंने चोट के रिप्लेसमेंट के रूप में बीच में ही उड़ान भरी और चेन्नई में टेस्ट डेब्यू किया.

इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली और यह उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साबित हुआ क्योंकि इसके बाद उन्हें नेशनल टीम में फिर मौका नहीं दिया गया. इस बीच उन्हें 2019 में वनडे खेलने का मौका मिला था. लेकिन एक बार फिर वह टीम से बाहर हो गए डॉसन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बीते दिनों ही खेला था, जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका मिला था.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Insta@daws128

करुण नायर से खास रिश्ता

35 वर्षीय डॉसन ने अपने तीन टेस्ट मैचों में सात विकेट लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 84 रन भी आए. जबकि छह वनडे में उन्होंने 63 रन बनाए हैं और 5 विकेट झटके हैं, जबकि 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 57 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में उन्होंने 11 विकेट झटके हैं.

हालांकि, फर्स्ट क्लास में इस खिलाड़ी ने 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं. 212 प्रथम श्रेणी मैचों में 371 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 35.29 की औसत से 10731 रन आए हैं. इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 56 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.  वहीं 167 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3722 रन बनाए हैं और 174 विकेट झटके हैं. जबकि 309 टी20 अंतरराष्ट्रीय में इस खिलाड़ी ने 2868 रन बनाए हैं और 253 विकेट लिए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Insta@daws128

दिलचस्प बात है कि डॉसन ने उस टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था. डॉसन ने इस मैच में 66 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे. करुण नायर की तरह ही डॉसन की भी 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Lord's Test: "वह पूरे समय..." अनिल कुंबले ने रवींद्र जडेजा की बैटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: किंग चार्ल्स III से मिलीं भारतीय पुरुष और महिला टीम, शुभमन गिल ने बताया क्या हुई बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com