इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डासन को शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया है. 1 मार्च 1990 को विल्टशायर के स्विंडन में जन्में लियाम डॉसन धीमे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. डॉसन ने उस टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था. डॉसन ने इस मैच में 66 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे.