Mohammed Shami: बीसीसीआई (BCCI) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS, 2nd Test) चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शमी को शामिल करने के लिए उत्सुक है, लेकिन बहुत कुछ इस तेज गेंदबाज की फिटनेस पर निर्भर करता है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के खेल विज्ञान विभाग और एक राष्ट्रीय चयनकर्ता की एक टीम इस समय राजकोट में डेरा डाले हुए है, ताकि तेज गेंदबाज पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. बीसीसीआई शमी को भारत की टेस्ट टीम में शामिल करने के बारे में तभी विचार करेगा, जब उन्हें खेल विज्ञान विभाग से शमी को लेकर मंजूरी मिल जाएगी. बता दें कि मोहम्मद शमी एक साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया से दूर हैं. आखिरी बार शमी भारत के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेले थे. हाल ही में शमी रणजी ट्रॉफी में खेलकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. वहीं, सैयर मुश्ताक ट्रॉफी में भी शमी खेलते दिखे थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में शमी की शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद शमी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की किफायती गेंदबाजी से बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां मेघालय के खिलाफ छह विकेट की आसान जीत दर्ज की. ग्रुप के अन्य मुकाबलों में नमन धीर (19 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी से पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ सात रन की आसान जीत दर्ज की जबकि झारखंड ने हरियाणा को एक विकेट से हराया. हरियाणा की ओर से सुमित कुमार ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल (16 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (13 रन पर एक विकेट) ने भी उम्दा गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
ये भी पढ़ें- AUS vs IND: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को दिया नया 'निकनेम'
शमी ने भारतीय टीम में वापसी का अपना दावा और मजबूत करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए जिससे मेघालय की टीम छह विकेट पर 127 रन ही बना सकी. बंगाल ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल (61) और करण लाल (42) के बीच पहले विकेट की 80 रन की साझेदारी से 49 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 128 रन बनाकर जीत दर्ज की. (भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं